Throwback Thursday: जब लड़की को छेड़ने से गुस्सा हो गए थे जानी राजकुमार, जुहू बीच पर हो गया था जानलेवा हादसा
गुजरे जमाने के मशहूर एक्टर राजकुमार का रुतबा कुछ ऐसा था कि उनके सामने अच्छे-अच्छे लोगों के पसीने छूट जाते थे। जितने दमदार वह स्क्रीन पर दिखते थे उससे ज्यादा वह असल जिंदगी में थे। एक बार तो राजकुमार ने उनके दोस्त की गर्लफ्रेंड को छेड़ने वाले एक शख्स को इतना मारा कि उन्हें गिरफ्तार तक होना पड़ा था। क्या है पूरा किस्सा पढ़ें थ्रोबैक थर्सडे में

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। पर्दे पर सितारे जब एक्शन करते हैं, तो दर्शक तालियां बजाते हैं, लेकिन जब वहीं सितारे असल जिंदगी में किसी की हरकत पर रिएक्ट करते हैं, तो उन्हें लोगों की आलोचना शिकार होना पड़ता है। हिंदी सिनेमा में कई अभिनेता ऐसे हैं, जिन्हें उनके शॉर्ट टेम्पर के लिए जाना जाता है। शाह रुख खान से लेकर सलमान खान और जॉन अब्राहम जैसे कई सितारे ऐसे हैं, जिन्हें ऑफ कैमरा भी खुलकर गुस्सा जाहिर करते हुए देखा गया है।
लेकिन क्या आपने कभी किसी हीरो को इतने गुस्से में देखा है कि वह अपना आपा खोकर किसी को ऐसे मारे कि उसकी जान ही चली जाए। ऐसा ही एक किस्सा है 50-60 के दशक के मशहूर अभिनेता राजकुमार का, जिनकी एक गलती ने उन्हें अदालत के कटघरे में लाकर खड़ा कर दिया। राजकुमार ने गुस्से में ऐसी क्या गलती की जिसकी वजह से उन पर हो गया था केस, पढ़ें आज के थ्रो-बैक थर्सडे की इस कहानी में:
जुहू बीच पर दोस्त के साथ गए हुए थे राजकुमार
राजकुमार की स्ट्रिकनेस और एक्टिंग से जुड़ी तो कई बातें हमने सुनी हैं, उनके बारे में पढ़ा है, लेकिन बॉलीवुड अभिनेता रजा मुराद ने दिग्गज अभिनेता से जुड़ा एक अनसुना किस्सा शेयर किया, जिसे जानकर थोड़ा झटका जरूर लगेगा। ये तो हम सब जानते हैं कि राजकुमार हिंदी सिनेमा में कदम रखने से पहले मुंबई के माहिम में पुलिस की नौकरी करते थे, लेकिन क्या आपको पता है कि उनके हाथों गलती से एक लड़के का मर्डर हो गया था।
यह भी पढ़ें: मुंबई पुलिस के सब-इंस्पेक्टर कैसे बनें बॉलीवुड के 'Raajkumar', बड़ा दिलचस्प है हीरो बनने का किस्सा
रजा मुराद से एक पुराने इंटरव्यू में जब समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत के दौरान ये पूछा गया कि राजकुमार किस तरह के इंसान थे।
"मैं आपको फ्लैश बैक में लेकर चलता हूं। मेरे वालिद मुराद साहब से उनकी दोस्ती काफी अच्छी थी। एक बार राजकुमार अपने एक दोस्त और उसकी गर्लफ्रेंड के साथ जुहू बीच पर गए थे, तो किसी ने लेडी के बारे में कोई भद्दा कमेंट पास कर दिया था। राजकुमार जी को गुस्सा आया और उन्होंने उसे इतना मारा की वह मर गया"।
Photo Credit- Imdb
राजकुमार पर हुआ था मर्डर का केस
इस अनुसने किस्से के बारे में आगे बताते हुए रजा मुराद ने कहा, "राज साहब पर मर्डर का केस चला था। मेरे वालिद उनके बहुत अच्छे दोस्त थे, इसलिए हर कोर्ट की सुनवाई पर वह जाते थे । उन पर कानूनी कारवाई चल रही थी, लेकिन आखिरकार उन्हें केस से राहत मिली। काफी समय तक ये केस चला था राजकुमार का। जब वह लौटे तो मेरे वालिद हम सबके साथ उनके कॉटेज में गए।
वह जुहू में ही रहते थे। मेरे वालिद हार लेकर गए थे, उन्हें पहनाने के लिए। ये मदर इंडिया के रिलीज से पहले की बात है, वह पिक्चर बना रहे थे। उस समय वह बहुत ही जाने-माने एक्टर थे। मुझे याद है कि जब हम कॉटेज में गए और मेरे हाथ में उन्हें पहनाने के लिए हार दिया गया। मैंने जब उन्हें देखा तो मुझे लगा मैं कुतुबमीनार को देख रहा हूं। उन्होंने मेरे लिए अपना सिर नीचे कर लिया और मैने उन्हें हार पहनाया। वह बहुत ही दिलचस्प इंसान थे"।
Photo Credit- Imdb
'वक्त' फिल्म ने बदला था राजकुमार का समय
रजा मुराद ने ये भी बताया कि उस किस्से के बाद भी उनका स्टारडम कम नहीं हुआ था। मदर इंडिया के बाद जब वक्त रिलीज हुई तो उससे वह ऑडियंस के दिलों के बादशाह बन गए। रजा मुराद ने कहा, "खुदा जब हुस्न देता है, तो नजाकत आ ही जाती है। वहीं से वह जानी बने"।
राजकुमार की फिल्मों की बात करें तो उनकी सबसे लोकप्रिय फिल्मों में 1981 में रिलीज हुई कुदरत, धर्मकांटा, शरारा, राजतिलक, एक नई पहेली, मरते दम तक, मदर इंडिया, दिल अपना और प्रीत पराई, सूर्या और तिरंगा शामिल है।
यह भी पढ़ें: Raaj Kumar ने गोविंदा की शर्ट को फाड़कर बना लिया था रुमाल, सेट पर नाक पोंछते थे 'जानी'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।