Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ra. One में शाह रुख खान का बेटा बना प्रतीक याद है? 14 साल बाद बदल गया है पूरा लुक, फिल्मों से दूर कर रहा ये काम

    Updated: Sun, 09 Mar 2025 09:58 AM (IST)

    आपको रा.वन (Ra.One) फिल्म का बच्चा प्रतीक याद है? शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) और करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) का ऑनस्क्रीन बेटा बना प्रतीक का असली नाम अरमान वर्मा (Armaan Verma) है। पिछले 14 साल में वह इतना बदल गए हैं कि उन्हें पहचान नहीं पाएंगे। वह अब क्या कर रहे हैं जानिए उनके बारे में यहां।

    Hero Image
    क्या कर रहे हैं रा वन एक्टर अरमान वर्मा। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फिल्मों में आने के बाद कई सितारों ने इंडस्ट्री से तौबा किया और लाइमलाइट से दूर अपनी जिंदगी का लुत्फ उठा रहे हैं। इन सितारों में एक नाम रा.वन (Ra.One) में प्रतीक का किरदार निभाने वाले अरमान वर्मा (Armaan Verma) भी शुमार हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अनुभव सिन्हा के निर्देशन में बनी सुपरहीरो फिल्म रा.वन में अरमान वर्मा ने शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) और करीना कपूर खान के ऑन-स्क्रीन बेटे प्रतीक का किरदार निभाया था। भले ही रा.वन बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल न दिखा पाई हो, लेकिन इस फिल्म से प्रतीक का किरदार निभाने वाले अरमान वर्मा मशहूर हो गए।

    रा.वन से पॉपुलर हुए थे अरमान

    अरमान वर्मा की क्यूटनेस और लंबे बाल पर लोग फिदा हो गए थे। फिल्म में उनकी परफॉर्मेंस भी लाजवाब थी। पहली ही फिल्म में इतना अच्छा परफॉर्म करने पर क्रिटिक्स की तरफ से उन्हें खूब सराहा गया। हालांकि, रा.वन के बाद प्रतीक उर्फ अरमान वर्मा को फिल्मों में दोबारा नहीं देखा गया।

    Armaan Verma with Ra One Actress Kareena Kapoor Khan - Instagram

    14 साल में बदल गया है पूरा लुक

    जब अरमान वर्मा ने 2011 में फिल्म रा.वन की थी, उस वक्त वह सिर्फ 12 साल के थे। 23 मार्च 1999 को जन्मे अरमान आज नौजवान हो गए हैं। 14 साल बाद उन्हें पहचान नहीं पाएंगे। अब वह फिल्मों से दूर हैं, लेकिन पांच साल पहले उनकी मां प्रीति वर्मा ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी फैमिली फोटो शेयर की थी, जिसमें अरमान को पहचानना मुश्किल था। वह बहुत हैंडसम लग रहे थे।

    यह भी पढ़ें- 'करिश्मा आती तो रवीना...', दोनों हीरोइनों के झगड़े पर बोले Aamir Khan, 'अंदाज अपना अपना' के सेट पर था ये हाल

    Ra One Actor Armaan Verma with Family - Instagram

    अब क्या कर रहे हैं अरमान वर्मा?

    अरमान वर्मा पिछले 14 सालों से फिल्मी दुनिया स दूर हैं। रा.वन के बाद उन्होंने कोई फिल्म नहीं की और लाइमलाइट से दूर हो गए। ईटाइम्स के मुताबिक, उन्होंने बिलबोंग हाई इंटरनेशनल स्कूल से अपनी पढ़ाई पूरी की है। अरमान आज न केवल बड़े पर्दे बल्कि सोशल मीडिया से भी दूर हैं। उनका इंस्टाग्राम पेज है, लेकिन उन्होंने इस पर कोई भी पोस्ट शेयर नहीं किया है। यही नहीं, उनकी फैमिली भी सोशल मीडिया से दूर रहती है। अब अभिनेता फिल्मों में वापसी करेंगे या नहीं, यह तो वही बता सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- Jatadhara में हुई इस बॉलीवुड एक्ट्रेस की एंट्री, धांसू लुक देख फैंस हुए दंग, बोले- 'फ्लावर नहीं, फायर है'