इस काम की वजह से माधवन ने की पत्नी की तारीफ, वीडियो शेयर कर बोले- 'जब पत्नी आपको छोटा महसूस कराए...'
माधवन ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में माधवन की पत्नी गरीब बच्चों को पढा़ रही हैं। माधवन की पत्नी घर ...और पढ़ें

नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड अभिनेता आर माधवन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। माधवन अपने फैंस के साथ भी इसी तरह से संपर्क में रहते हैं। हाल ही में माधवन ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी पत्नी की तारीफ की है। पत्नी की तारीफ करते हुए माधवन ने ये तक कह दिया कि उनकी पत्नी उन्हें छोटे महसूस करवा रही हैं।
माधवन ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में माधवन की पत्नी गरीब बच्चों को पढा़ रही हैं। माधवन की पत्नी घर पर ही है और वो वीडियो के जरिए बच्चों को पढ़ा रही हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए माधवन ने लिखा, 'जब आपकी पत्नी आपको छोटा महसूस कराए।'
View this post on Instagram
इसके अलावा इस वीडियो में माधवन कह रहे हैं कि 'जब आपकी पत्नी देश के गरीब बच्चों को पढ़ाए और आप पूरी तरह से अक्षम और बेकार महसूस करते हैं।' इस वीडियो को माधवन के फैंस भी खूब पसंद कर रहे हैं। साथ ही साथ सभी लोग माधवन की पत्नी की भी खूब तारीफ कर रहे हैं। वैसे आर माधवन की पत्नी लाइम लाइट से दूर ही रहती हैं। वो केवल किसी पार्टी या फंक्शन के मौके पर ही नजर आती हैं।
वहीं बात करें माधवन की तो हाल ही में उनकी अपकमिंग फिल्म 'रॉकेट्री: द नांबि इफैक्ट' का ट्रेलर रिलीज हुआ है। ये फिल्म 'रॉकेट्री: द नांबि इफेक्ट' एक बायोपिक है जो एक साइंटिस्ट पर आधारित है। इस फिल्म में माधवन साइंटिनस्ट नांबी नारायणन का किरदार निभा रहे हैं। इस फिल्म में खास बात ये है कि माधवन इसमें न सिर्फ एक एक्टर के तौर पर काम कर रहे हैं। बल्कि उन्होंने इस फिल्म का निर्देशन भी किया है। ऐसे में ये फिल्म माधवन के लिए भी काफी खास हो जाती है।
माधवन की इस मोस्ट अवेटेड फिल्म के ट्रोलर में माधवन की जबरदस्त एक्टिंग दिखाई दी। करीब पौने तीन मिनट के इस ट्रेलर में माधवन नांबि के किरदार में काफी जच रहे हैं। फिल्म में शाहरुख खान भी खास किरदार में नजर आने वाले हैं, जिससे शाहरुख के फैंस भी काफी एक्साइटेड हैं। उम्मीद की जा रही है कि ये माधवन के फिल्मी करियर की एक अहम फिल्म साबित होगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।