अली गोनी की बिगड़ी तबीयत तो फैंस को हुई चिंता, जानिए क्या आई कोरोना रिपोर्ट
दरअसल इन दिनों रमजान का पाक महीना चल रहा है। ऐसे में अली गोनी अपने परिवार के साथ होमटाउन में हैं और रोजा भी रख रहे हैं। लेकिन हाल ही में अली गोनी ने अ ...और पढ़ें

नई दिल्ली, जेएनएन। 'बिग बॉस 14' फेम अभिनेता अली गोनी शो में नजर आने के बाद काफी चर्चा में रहते हैं। शो में अली गोनी को काफी पसंद किया गया था। शो से बाहर आने के बाद भी अली गोनी काफी पॉपुलर हैं। लेकिन इस समय अली गोनी के फैंस अभिनेता को लेकर थोड़े चिंतित हैं। वो इसलिए क्योंकि अली ने अपने फैंस को बताया है कि उनकी तबीयत थोड़ी नासाज है। जिसकी वजह से उनके फैंस काफी चिंता में आ गए।
दरअसल इन दिनों रमजान का पाक महीना चल रहा है। ऐसे में अली गोनी अपने परिवार के साथ होमटाउन में हैं और रोजा भी रख रहे हैं। लेकिन हाल ही में अली गोनी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी के जरिए फैंस को ये बाद बताई। अली ने अपनी स्टोरी में लिखा, 'आज रोजा नहीं रख रहा हूं। तबीयत ठीक नहीं है। आप सब भी अपना ख्याल रखो और दुआ में याद रखो।'

अली का ये पोस्ट देखकर उनके फैंस भी काफी परेशान हो गए। हालांकि अली गोनी ने बाद में अपने फैंस को राहत भी दे दी। उन्होंने अपनी अगली स्टोरी में खुद ये बताया कि उनकी तबीयत अब ठीक है। इसके साथ अली ने ये भी बताया कि उन्होंने तबीयत नासाज होने के बाद अपना टेस्ट भी करवा लिया है और उनकी टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है। अली की इस बात से उनके फैंस ने भी राहत की सांस ली है।
बता दें कि अली गोनी इस समय अपने परिवार के साथ होमटाउन में हैं। अली गोनी के साथ यहां पर उनकी लेडीलव जैस्मिन भसीन भी हैं। अली और उनके परिवार के साथ जैस्मिन भी वहां खूब एन्ज्वॉय कर रही हैं। बीते दिनों जैस्मिन अली के घर पर इफ्तारी तैयार करवाती हुई भी नजर आईं थीं। इसके अलावा हाल ही अली और जैस्मिन का एक सॉन्ग भी रिलीज किया गया है। जिसे फैंस का खूब प्यार मिल रहा है।
गौरतलब है कि अली गोनी टेलीविजव अभिनेता हैं। वो 'ये है मोहब्बतें', 'कुछ तो है तेरे मेरे दरमियां', 'नागिन 3', 'खतरों के खिलाड़ी', 'बिग बॉस 14' में नजर आ चुके हैं। वहीं बिग बॉस से निकलने के बाद अली गोनी जैस्मिन के साथ लगातार म्यूजिक एलबम में नजर आ रहे हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।