Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Quotation Gang: गैंगस्टर के किरदार में सामने आया सनी लियोनी का फर्स्ट लुक, लीड रोल में दिखेंगे जैकी श्रॉफ

    By Manoj VashisthEdited By: Manoj Vashisth
    Updated: Wed, 02 Aug 2023 12:57 PM (IST)

    Quotation Gang Teaser सनी लियोनी ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 10 साल पहले की थी। पूजा भट्ट निर्देशित जिस्म 2 से डेब्यू के बाद उन्होंने कई फिल्मों में हिट आइटम सॉन्ग किये। उनका नाम साउथ तक पहुंचा जहां फिल्मों में उन्होंने स्पेशल एपीयरेंस किये। अब सनी दक्षिण भारतीय सिनेमा में भी बतौर लीड एक्टर नजर आ रही हैं। जल्द मलयालम सिनेमा में डेब्यू करेंगी।

    Hero Image
    Quotation Gang Teaser Sunny Leone Intense Look. Photo- screenshot

    नई दिल्ली, जेएनएन। सनी लियोनी ने भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में लम्बी दूरी तय कर ली है। बिग बॉस और आइटम सॉन्ग्स के बाद सनी फिल्मों में लीड रोल निभा रही हैं। अब साउथ फिल्म इंडस्ट्री में उनकी पहुंच बढ़ रही है। इसी क्रम में सनी की तमिल फिल्म कोटेशन गैंग आने वाली है, जिसकी टीजर रिलीज कर दिया गया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोटेशन गैंग एक क्राइम थ्रिलर है, जिसमें सनी लियोनी गैंगस्टर के किरदार में हैं। यह गैंगस्टर्स के एक ऐसे ग्रुप की कहानी है, जिसमें पुरुष और महिलाएं दोनों हैं। फिल्म में जैकी श्रॉफ भी मुख्य स्टार कास्ट का हिस्सा हैं।

    इन दोनों के अलावा प्रियामणि, सारा अर्जुन और विकास वारियर भी अहम किरदारों में दिखेंगे। फिल्म का लेखन-निर्देशन विवेक के कन्नन ने किया है, जबकि गायत्री सुरेश के साथ मिलकर उन्होंने सह-निर्माण भी किया है। तमिल के अलावा फिल्म के टीजर तेलुगु और कन्नड़ में भी रिलीज किये गये हैं।

    फिल्म में सनी का किरदार काफी हार्ड हिटिंग है और गैंगस्टर के रूप में वो खतरनाक दिख रही हैं।

    अनुराग कश्यप की कैनेडी में भी आएंगी नजर

    सनी लियोनी इस फिल्म के अलावा अनुराग कश्यप की फिल्म कैनेडी में भी मुख्य भूमिका में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म का प्रीमियर कान फिल्म फेस्टिवल में हुआ था, जिसमें सनी भी शामिल हुई थीं। समारोह में यह सनी को डेब्यू था। फिल्म में उनके किरदार का नाम चार्ली है। यह न्यो-नॉयर थ्रिलर फिल्म है। राहुल भट्ट लीड रोल में हैं।

    साउथ में कई साल पहले कर चुकी हैं डेब्यू

    View this post on Instagram

    A post shared by Sunny Leone (@sunnyleone)

    बॉलीवुड में सनी को 10 साल हो चुके हैं। उन्होंने 2012 में जिस्म 2 फिल्म से हिंदी सिनेमा में करियर शुरू किया था। पूजा भट्ट निर्देशित फिल्म में रणदीप हुड्डा सनी के साथ लीड रोल में थे। साउथ सिनेमा तक उनकी ख्याति पहुंचने में वक्त नहीं लगा। 2014 में स्पेशल गानों के जरिए उन्होंने तमिल और तेलुगु इंडस्ट्री में कदम रखा।

    2015 में सनी ने कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में भी करियर शुरू कर दिया। रंगीला फिल्म से सनी मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने वाली हैं। संतोष नायर निर्देशित फिल्म में वो लीड रोल निभाएंगी।