Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sunny Leone ने एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री में अपने करियर पर की बात, बिग बॉस के बाद बॉलीवुड में बनायी पहचान

    By Rupesh KumarEdited By: Rupesh Kumar
    Updated: Sat, 15 Jul 2023 03:40 PM (IST)

    Sunny Leone On Adult Film Industry Dharmas And YRF सनी लियोनी की हाल ही में फिल्म कैनेडी कान फिल्म फेस्टिवल 2023 में प्रीमियर की गई है। इस फिल्म का निर्देशन अनुराग कश्यप ने किया है। अब उन्होंने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि वह अडल्ट फिल्मों के बड़े खिलाड़ियों के साथ काम कर चुकी है। उन्होंने विस्तार से इसपर चर्चा की है।

    Hero Image
    Sunny Leone On Adult Film Industry Dharmas And YRF

    नई दिल्ली, जेएनएन। Sunny Leone On Adult Film Industry Dharmas And YRF: फिल्म एक्ट्रेस सनी लियोनी कई फिल्मों में नजर आ चुकी है। उन्होंने कई फिल्मों में स्पेशल नंबर भी किए हैं। इसके अलावा वह कई रियलिटी शो में भी नजर आ चुकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खास बात यह है कि वह बॉलीवुड फिल्मों में काम करने से पहले एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा थीं। सनी ने एक इंटरव्यू में अपने अतीत को लेकर बात की। 

    कौन हैं सनी लियोनी?

    सनी लियोनी का जन्म 1981 में कनाडा में एक सिख परिवार में हुआ है। वह सन 2000 में अमेरिकी एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री में उभरकर सामने आई। हालांकि, बाद में उन्होंने इसे छोड़ दिया और सन 2011 में वह मुंबई शिफ्ट हो गई। वह बिग बॉस 5 में पहली बार नजर आई थी।

    सनी लियोनी ने एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री पर क्या कहा है?

    सनी लियोनी ने खुलासा किया है कि उन्होंने एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री के बड़े प्लेयर्स के साथ काम किया है। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसा करने में उन्हें समय लगा लेकिन वह इसे सफलतापूर्वक कर पाईं। उन्होंने एडल्ट फिल्मों में काम करने के अपने अनुभव के बारे में बात की। उन्होंने कहा है कि इस इंडस्ट्री के बड़े से बड़े दिग्गज के साथ काम किया है। उन्होंने इनकी तुलना बॉलीवुड के बिग प्रोडक्शन हाउसेज से की। 

    इस बारे में बताते हुए सनी लियोनी कहती है,

    "मेरे एडल्ट फिल्मों के करियर के दौरान सबसे अच्छी बात यह थी कि मैंने बड़े से बड़े प्रोडक्शन हाउस के साथ काम किया था। जब मैं बेस्ट कहती हूं, तब मैं उनकी तुलना भारत बड़े प्रोडक्शन हाउसेज के साथ कर सकती हूं। मुझे स्क्रिप्ट पढ़ने को मिलती थी। इसमें सब कुछ विस्तार से लिखा होता था। वह जो चाहते थे, वह मुझे करना पड़ता था। जो मैं चाहती थी, वह उन्हें देना होता था। मैंने हमेशा एक बात का ध्यान रखा कि मेरा कभी एडवांटेज ना लिया जाए।"

    सनी लियोनी ने किसे इंटरव्यू दिया है?

    सनी लियोनी ने बियर बाइसेप्स नाम के एक यूट्यूब चैनल पर इंटरव्यू दिया है। इसमें उन्होंने इसपर बात की है। उन्होंने यह भी कहा कि शुरुआत में वह सावधान थी। इसके चलते, उन्हें बड़ा नाम बनाने में समय लगा।