Face it Alone: 34 साल बाद रिलीज हो रहा है फ्रेडी मर्करी का अनसुना गाना 'फेस इट अलोन', क्वीन ने किया खुलासा
Face it Alone चर्चित ब्रिटिश रॉक बैंड क्वीन का अनसुना गाना फेस इट अलोन का अनावरण किया गया है। इस गाने को फ्रेडी मर्करी ने गया है। यह वोकल ग्रुप द मिरैकल के रिकॉर्ड किए गए 30 गानों में से एक है जिसे 18 नवंबर को रिलीज किया जाना है।

नई दिल्ली, जेएनएन। Unreleased Freddie Mercury Track 'Face it Alone' Unveiled: फेमस ब्रिटिश रॉक बैंड 'क्वीन' के गाने पूरी दुनिया में मशहूर हैं। इस बैंड के तहत 'लायर', 'कीप योरसेल्फ अलाइव' जैसे कई गाने रिकॉर्ड किए गए हैं, जिसे युवा वर्ग के लोग सबसे ज्यादा पसंद करते हैं।
हाल ही में बैंड के एक और गाने की जानकारी सामने आई है, जो कि नवंबर में रिलीज किया जाएगा। बैंड मेंबर्स ने दिवंगत गायक फ्रेडी मर्करी द्वारा गाए गए 'फेस इट अलोन' गाने की जानकारी दी है। यह वोकल ग्रुप 'द मिरैकल' के रिकॉर्ड किए गए 30 गानों में से एक है, जिसे 18 नवंबर को रिलीज कर दिया जाएगा।
जानें- गाने के बारे में
'फेस इट अलोन को 1988 में क्वीन के एल्बम "द मिरकल" के विभिन्न गानों की रिकॉर्डिंग के दौरान रिकॉर्ड किया गया था, लेकिन रिलीज नहीं किया गया था। बैंड ने 11 अक्टूबर, 2022 को इंस्टाग्राम और ट्विटर पर अपने सोशल-मीडिया अकाउंट्स पर इस सॉन्ग के रिलीज किए जाने की जानकारी दी। बता दें कि फेस इट अलोन ट्रैक 'द मिरैकल' कलेक्टर संस्करण के पिछले छह रिलीज न किए गए ट्रैक में से एक है। ओरिजनल सॉन्ग में रफ कट्स और शूटिंग और एक्टिंग भी दिखाई गई है।
कंसर्ट में हुई थी गाने की चर्चा
बैंड के फाउंडिंग मेंबर रोजर टेलर और ब्रेयान मे ने क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय के प्लैटिनम जूबली कॉन्सर्ट के दौरान इस गाने के रिलीज की चर्चा की थी। बीबीसी को दिए एक इंटरव्यू में टेलर ने कहा, 'इस ट्रैक के बारे में हम भूल गए थे। लेकिन मुझे खुशी है कि हमारी टीम इस ट्रैक को खोजने में सक्षम रही। इतने वर्षों के बाद बैंड के ग्रुप सदस्यों को यह गाना सुनकर अच्छा लगा।'
View this post on Instagram
'फेस इट अलोन' सॉन्ग को लंदन और स्विटजरलैंड में 'द मिरेकल' के ऐतिहासिक सत्रों के दौरान रिकॉर्ड किया गया था। यह तब की बात है, जब फ्रेडी मर्करी एचआईवी पॉजिटिव थे, लेकिन उन्होंने इस बात को सार्वजनिक नहीं किया था।
यह भी पढ़ें: जब करीना कपूर ने की थी जोया अख्तर की बेइज्जती कहा- 'तुम नहीं बन सकती डायरेक्टर', तब शाहरुख ने उठाया था यह कदम
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।