Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब करीना कपूर ने की थी जोया अख्तर की बेइज्जती कहा- 'तुम नहीं बन सकती डायरेक्टर', तब शाहरुख ने उठाया था यह कदम

    By Karishma LalwaniEdited By:
    Updated: Fri, 14 Oct 2022 06:16 PM (IST)

    करीना कपूर अपने बेबाक बयानों के लिए अक्सर ही सुर्खियों में बनी रहती हैं। उनके दिए बयान अक्सर ही कंट्रोवर्सी क्रिएट करते हैं। हाल ही में जोया अख्तर ने खुलासा किया कि एक बार उनकी करीना से भयंकर बहस हो गई थी।

    Hero Image
    File Photo of Kareena Kapoor and Zoya Akhtar. Image Credit/ Kareena Kapoor Khan and Zoya Akhtar Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। करीना कपूर इंडस्ट्री की वह एक्ट्रेस हैं, जो अपने बेबाक बयानों को दिल खोलकर बोलने के लिए जानी जाती हैं। पार्टी हो या प्रेस कॉन्फ्रेंस, बेबो अपने मन की हर बात को बिना हिचक सबके सामने रखती हैं, फिर चाहे वह फिल्मों की च्वाइस पर बात हो या रियल लाइफ की। इंडस्ट्री से उनकी अच्छी दोस्त और डायरेक्टर जोया अख्तर ने उनकी इसी आदत से जुड़ी एक बात का खुलासा किया है। कॉफी विद करण चैट शो में जोया अख्तर ने इस बात से पर्दा उठाया कि कभी फिल्मों की च्वाइस पर उनके और करीना के बीच तगड़ी बहस हो गई थी, वह भी शाहरुख खान की पार्टी में। एक छोटी सी बात से शुरू हुआ डिस्कशन इतना बड़ा बन गया कि सब कुछ छोड़ कर किंग खान को उनके बीच सुलह करने आना पड़ा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस फिल्म को लेकर जोया और करीना में हुई थी बहस

    जोया अख्तर ने बताया कि काफी साल पहले करीना से उनकी एक फिल्म को लेकर बहस हो गई थी। शाहरुख खान ने कुछ वर्ष पहले एक पार्टी आयोजित की थी, जिसमे बी टाउन के लगभग सभी स्टार्स पहुंचे थे। इसी पार्टी में बेबो और जोया भी आई थीं। मौज मस्ती के बीच दोनों में अचानक बेस्ट फिल्मों को लेकर चर्चा शुरू हो गई कि इसी बीच करीना ने 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' का जिक्र किया। उन्होंने जोया से पूछा कि क्या उन्हें यह फिल्म पसंद है, जिस पर जोया ने कहा हां।

    इसके बाद करीना ने पूछा कि क्या वह ट्रेन के पीछे कभी भागेंगी, जैसे फिल्म में शाहरुख और काजोल भागे थे। इसके जवाब में जोया ने कहा ना। यहां तक तो ठीक था, पर जब करीना ने पूछा कि क्या वह डीडीएलजे को बॉलीवुड की बेस्ट फिल्मों में से एक मानती हैं, तो जोया ने इसका जवाब न दिया। बस यहीं से दोनों के बीच बहस शुरू हो गई।

    करीना ने दिया था जोया को करारा जवाब

    डीडीएलजे को बेस्ट फिल्म न मानने की बात करीना कपूर को नागवार गुजरी। उन्होंने गुस्से में जोया को कह दिया कि वह कभी अच्छी डायरेक्टर नहीं बन पाएंगी। इस बात को सुनते ही तिलमिलाई जोया और करीना के बीच कैट फाइट शुरू हो गई। दोनों के बीच बहस इतनी बढ़ गई कि शाहरुख को बीच में आना पड़ा। जोया ने कहा कि करीना को वह बहुत पसंद करती हैं, लेकिन उस समय इस तरह की बात अजीब लगी।

    जोया ने डायरेक्ट की है ये फिल्में

    जोया अख्तर स्टार स्टडेड फैमिली से ताल्लुक रखती हैं। वह जावेद अख्तर की बेटी और फरहान अख्तर की बहन हैं। उन्होंने 'लव बाय चांस', 'जिंदगी न मिलेगी दोबारा', 'गली बॉय' जैसी फिल्में बनाई हैं।

    यह भी पढ़ें: Doctor G: डॉक्टर जी के कुल बजट से आयुष्मान खुराना की फीस कर सकती है हैरान, कुल बजट से लिया सिर्फ इतना हिस्सा

    यह भी पढ़ें: Shweta Tiwari Looks: 42 की उम्र में कायम है श्वेता तिवारी के हुस्न का जलवा, फैंस बोले- जवां होती जा रही