Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pushpa 2: नहीं खरीदनी पड़ेगी महंगी टिकटें, दिल्ली के इन सिनेमाघरों में महज 95 रुपये में कर लें फिल्म की बुकिंग

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Sun, 01 Dec 2024 05:11 PM (IST)

    पुष्पा 2 का बज साउथ से लेकर हिंदी फिल्म इंडस्ट्री तक में देखने को मिल रहा है। फिल्म की एडवांस बुकिंग से इसकी तगड़ी डिमांड का अंदाजा लगाया जा सकता है। दिल्ली में फिल्म का सबसे महंगा टिकट 2400 रुपये तक का बताया जा रहा है। हालांकि दिल्ली में अभी भी कई जगह फैंस को सस्ते में मूवी को देखने का मौका मिल सकता है।

    Hero Image
    अब सस्ते में देखें 'पुष्पा 2' (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Pushpa 2 tickets at lowest price: अल्लू अर्जुन की अगली पैन इंडिया फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' थिएटर्स में पहुंचने वाली है। फैंस पिछले तीन साल से इसका इंतजार कर रहे थे। जिसका असर मूवी की एडवांस बुकिंग पर देखने को मिल रहा है। शनिवार से 'पुष्पा 2' की एडवांस बुकिंग शुरू की गई थी और जनता के रिस्पॉन्स को देखते हुए लग रहा है कि 5 दिसंबर को इस साल के कई रिकॉर्ड टूटने वाले हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    थिएटर्स में फिल्म की बुकिंग शुरू हो चुकी है और टिकट के प्राइस तेजी से आसमान छू रहे हैं। 'पुष्पा 2' के टिकटों की डिमांड की दीवानगी इतनी है कि कुछ थिएटर तो मिनटों में हाउसफुल हो गए। दिल्ली में टिकटों की कीमत 2400 रुपये के आस-पास बताई जा रही है। हालांकि, दिल्ली में कुछ जगह दर्शकों के लिए पॉकेट फ्रेंडली साबित हो सकती हैं। मगर परेशानी ये भी है कि ये ऑप्शन ज्यादा देर काम नहीं आने वाला।

    दिल्ली में सिर्फ 95 रुपये में देखें 'पुष्पा 2'

    दिल्ली एनसीआर में जहां ज्यादातर थिएटर्स मल्टीप्लेक्स हैं, वहीं कई लोग सिंगल स्क्रीन वाले सिनेमाघरों में फिल्मों को देखना पसंद करते हैं। ऐसे में साल की मोस्ट अवेटेड अल्लू अर्जुन की फिल्म को देखने के लिए तो देखने वाले तो भारी तादाद में हैं। मजेदार बात ये है कि इन थिएटर्स में टिकट के दाम बाकी जगहों के मुकाबले काफी कम है और इनमें कई सारे पहले दिन के शो अब भी अवेलेबल हैं।

    Photo Credit- Instagram

    ये भी पढ़ें- Pushpa 2 Advance Booking Day 1: 'पुष्पा राज' के आने की मिल गई आहट, पहले दिन ही बेच डाले 7.8 करोड़ टिकट

    110 से 160 रुपये तक के शोज भी हैं अवेलेबल

    दिल्ली के आइकॉनिक सिंगल स्क्रीन डिलाईट सिनेमा, दरियागंज में 'पुष्पा 2' का सबसे सस्ता टिकट मिल रहा है। इस थिएटर के लोअर स्टॉल में टिकट की कीमत 95 रुपये बताई जा रही है। वहीं सेंटर स्टॉल का टिकट 110 रुपये, अपर स्टॉल का 160 रुपये और बालकनी का टिकट 230 रुपये में उपलब्ध हैं।

    Photo Credit- Instagram

    ये जानकारी उन फैंस के लिए है जो महंगे टिकट के बीच फिल्म को देखने का मजा मिस नहीं करना चाहते हैं और अपने बजट के साथ मूवी को एन्जॉय करना चाहते हैं।

    'पुष्पा 2' के बारे में...

    'पुष्पा 2' का ट्रेलर देखने के बाद से ही जनता में इसकी दीवानगी देखने को मिल रही थी। फिल्म में अल्लू अर्जुन के साथ नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना भी एक बार फिर पर्दे पर अपना जादू चलाने वाली हैं। वहीं साउथ के दमदार एक्टर में गिने जाने वाले फहाद फाजिल भी एक बार फिर से भयानक विलेन के रोल में वापसी करेंगे।

    View this post on Instagram

    A post shared by Allu Arjun (@alluarjunonline)

    इस बीच अल्लू अर्जुन को लेकर ये भी खबर आ रही है  कि उनके खिलाफ पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है।

    ये भी पढ़ें- Pushpa 2 की रिलीज से तीन दिन पहले कानूनी पचड़ों में पड़े Allu Arjun, पुलिस स्टेशन में दर्ज हुई शिकायत

    comedy show banner
    comedy show banner