Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pushpa 2 के टीजर के बाद अब मेकर्स करेंगे एक और बड़ा धमाका, Allu Arjun दिखाएंगे अपना जलवा

    Updated: Tue, 23 Apr 2024 06:38 PM (IST)

    पुष्पा 2 द रूल साल 2024 की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है। साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन इस फिल्म से एक बार फिर से पुष्पाराज बनकर लौटने के लिए बिल्कुल तैयार हैं। रश्मिका मंदाना स्टारर इस फिल्म का टीजर रिलीज करने के बाद अब मेकर्स फैंस को एक और बड़ा सरप्राइज देने की तैयारी में हैं जिसके बारे में सुनते ही आप खुशी से उछल पड़ेंगे।

    Hero Image
    Pushpa 2 के टीजर के बाद अब मेकर्स करेंगे एक और बड़ा धमाका/ photo- Youtube

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' की रिलीज में अभी काफी समय है, लेकिन फैंस अभी से उल्टी गिनती गिर रहे हैं। 'पुष्पाराज' बने अल्लू अर्जुन का जब इस फिल्म से पहला लुक सामने आया था, तब से ही फैंस की बैचेनी बढ़ गयी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब रश्मिका मंदाना और अल्लू अर्जुन की पैन इंडिया रिलीज फिल्म Pushpa 2 का टीजर मेकर्स ने रिलीज किया, तो उनसे तो Youtube पर हडकंप ही मचा दिया। पुष्पा 2 के टीजर को यूट्यूब पर दो हफ्तों में 114 मिलियन (11.4 करोड़) व्यूज मिले है।

    पुष्पा 2 के धमाकेदार टीजर का खुमार अभी तक लोगों के सिर से उतरा भी नहीं है कि इससे पहले ही निर्देशक सुकुमार अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना के फैंस को एक और बड़ा तोहफा देने जा रहे हैं।

    पुष्पा 2 के टीजर के बाद अब मिलेगा एक और सरप्राइज

    इस साल अगस्त के महीने में रिलीज हो रही 'पुष्पा: द रूल' का ट्रेलर आने में तो अभी समय है, लेकिन मेकर्स किसी भी तरह से पैन इंडिया रिलीज फिल्म से दर्शकों को जोड़कर रखना चाहते हैं। अब तेलुगु 360 की रिपोर्ट्स की मानें तो टीजर के बाद अब मेकर्स पुष्पा 2: द रूल का पहला गाना रिलीज करने की तैयारी में जुट गए हैं।

    यह भी पढ़ें: बॉलीवुड की डूबती कश्ती का सहारा बनेगा साउथ सिनेमा, बॉक्स ऑफिस पर इन मूवीज से फिर होगी नोटों की बारिश

    रिपोर्ट्स के मुताबिक, अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर 'पुष्पा-2' का पहला गाना मेकर्स मई के पहले वीक में ही रिलीज करेंगे। जिस गाने में अल्लू अर्जुन अपना जलवा दिखाएंगे, उसे चन्द्र बोस ने कंपोज किया है और देवी श्री प्रसाद ने गाया है। ऐसा कहा जा रहा है कि इस गाने में अल्लू अर्जुन के किरदार को शानदार तरह से पेश किया जाएगा। बुधवार को गाने का टीजर रिलीज किया जाएगा। 

    सिंघम अगेन से टक्कर लेगी पुष्पा 2?

    पुष्पा 2 का बजट 200 करोड़ के आसपास है और उम्मीद जताई जा रही है कि ये मूवी बॉक्स ऑफिस अपने ही पहले पार्ट का रिकॉर्ड ब्रेक कर सकती है। पुष्पा 2 में कई और नए एक्टर्स की भी एंट्री होने वाली है। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रोहित शेट्टी और अजय देवगन स्टारर फिल्म 'सिंघम अगेन' से टक्कर ले सकती है।

    पुष्पा 2: द रूल इस साल स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। रश्मिका मंदाना ने अपने फैंस से ये वादा किया है कि इस बार ये फिल्म पहले पार्ट से ज्यादा बड़ी और एंटरटेनिंग होगी।

    यह भी पढ़ें: रिलीज से पहले ही Pushpa 2 का 'बवंडर', अल्लू अर्जुन की फिल्म ने OTT डील से मचाया तूफान, कर डाली छप्परफाड़ कमाई