Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pushpa 2 Teaser: 'फ्लावर नहीं फायर...' आते ही यूट्यूब पर छा गए Allu Arjun, 1 घंटे में टीजर ने पार किया ये आंकड़ा

    Updated: Mon, 08 Apr 2024 12:46 PM (IST)

    2021 में लाल चंदन की तस्करी कर पुष्पा यानी अल्लू अर्जुन ने बॉक्स ऑफिस पर जलवा काट दिया था। अब एक्टर एक नए कलेवर में फिल्म के सीक्वल में हाजिर होंगे। पुष्पा 2 का टीजर रिलीज कर दिया गया है जिसने फैंस के एक्साइटमेंट को दोगुना कर दिया है। वहीं अल्लू अर्जुन की इस मूवी ने सोशल मीडिया पर आते ही धमाल मचा दिया है।

    Hero Image
    'पुष्पा: द रूल' टीजर से एक्टर अल्लू अर्जुन

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Pushpa: The Rule (Pushpa 2) Teaser: अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' का धमाकेदार और मोस्ट एंटरटेनिंग टीजर आ ही गया। 'पुष्पा' के रोल में तेलुगू सुपरस्टार अल्लू अर्जुन होश उड़ाने वाले अवतार में नजर आ रहे हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'पुष्पा 2' के टीजर में दिखा अल्लू अर्जुन का तांडव

    अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) अपने आइकॉनिक किरदार 'पुष्पा' के रोल में लौट आए हैं। टीजर में उनका अंदाज राउडी लेकिन काफी अलग अंदाज नजर आ रहा है। कमरबंध, झुमका, घुंघरू और साड़ी पहने अल्लू अर्जुन तांडव करने के लिए तैयार नजर आ रहे हैं। एक्टर को एक ऐसे लुक में देखा गया, जो आज से पहले कभी किसी फिल्म में नहीं देखने को मिला।

    यूट्यूब पर 'पुष्पा' का जलवा

    पुष्पा 2 के टीजर ने फैंस में एक्साइटमेंट बढ़ा दी है। उनका दावा है कि ये फिल्म सिर्फ हिट नहीं, बल्कि सुपरहिट होगी और बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड भी तोड़ेगी। इसकी बानगी इसे मिलने वाले व्यूज से ही पता चल रही है। 'पुष्पा 2' के टीजर ने आते ही यूट्यूब पर धमाल मचा दिया। कह सकते हैं कि हाल फिलहाल में यूट्यूब पर 'पुष्पा' का ही जलवा है।

    एक घंटे में टीजर को मिले इतने व्यूज

    'पुष्पा 2' का टीजर अल्लू अर्जुन के बर्थ डे (Allu Arjun Birthday) पर सुबह 11.07 पर रिलीज किया गया है। मायत्री मूवी मेकर्स ने यूट्यूब पर इस वीडियो को शेयर किया है। एक घंटे के अंदर ही फिल्म के टीजर ने दो मिलियन व्यूज का आंकड़ा पार कर लिया है। 

    टीजर में दिखी जथारा सीक्वेंस की झलक

    टीजर में जथारा सीक्वेंस दिखाया गया है। जथारा को सम्माक्का सरलम्मा के नाम से भी जाना जाता है। यह हिंदू आदिवासी देवियों के सम्मान में मनाया जाने वाला त्योहार है, जो कि तेलंगाना में सेलिब्रेट किया जाता है। हर साल वहां चार दिन के आयोजन में वहां यह त्योहार मनाया जाता है।

    इस दिन रिलीज होगी फिल्म

    'पुष्पा: द रूल' फिल्म इस स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज होगी। इसकी डेट 14 अगस्त, 2024 है।

    यह भी पढ़ें: Pushpa 2 Teaser Out: झन्नाटेदार है 'पुष्पा: द रूल' का टीजर, अब तक नहीं देखा होगा अल्लू अर्जुन का ऐसा अवतार