Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pushpa 2 Peelings Song: अल्लू अर्जुन-रश्मिका की जोड़ी ने जीता दिल, रिलीज होते ही यूट्यूब पर छाया गाना

    Updated: Sun, 01 Dec 2024 07:03 PM (IST)

    अल्लू अर्जुन पुष्पा 2 को लेकर लगातार सुर्खियों में हैं। मेकर्स भी फिल्म को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट को लगातार बढ़ाने का काम कर रहे हैं। इस बीच फिल्म का दमदार सॉन्ग आउट हो गया है। इसमें रश्मिका और अल्लू अर्जुन को एनर्जी के साथ डांस करते हुए देखा जा सकता है। आइए इस सॉन्ग से जुड़ी रोचक जानकारी जान लेते हैं।

    Hero Image
    पुष्पा 2 का नया गाना पीलिंग्स हुआ रिलीज (Photo Credit- Instagram, IMDB)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म पुष्पा 2: द रूल (Pushpa 2) रिलीज के लिए तैयार है। मेकर्स लगातार फैंस की एक्साइटमेंट को बढ़ाने का काम कर रहे हैं। अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म का एक दमदार गाना रिलीज कर दिया गया है। इसमें दोनों को ही एनर्जेटिक अंदाज में देखा जा रहा है। आइए इस सॉन्ग के बारे में विस्तार से जान लेते हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुष्पा 2 का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं। इस बीच प्रशंसकों के लिए मेकर्स ने फिल्म का धमाकेदार सॉन्ग रिलीज कर दिया है। पीलिंग्स सॉन्ग (Peelings Song) में रश्मिका-अल्लू अर्जुन का जबरदस्त अंदाज देखने को मिला है। दोनों एनर्जी के साथ डांस मूव्स दिखाते नजर आ रहे हैं। इस गाने को तेलुगु, मलयालम, कन्नड़, बंगाली और हिंदी में रिलीज किया गया। 4 मिनट 11 सेकंड के वीडियो में रश्मिका और अल्लू अर्जुन की जबरदस्त एनर्जी देखने को मिली।

    Photo Credit- Instagram

    अल्लू अर्जुन और रश्मिका का दिखा जबरदस्त अंदाज

    पीलिंग्स सॉन्ग की वीडियो में पुष्पा राज को पहली बार एनर्जी के साथ डांस करते हुए देखा गया है। पुष्पा के पहले पार्ट में अल्लू अर्जुन को इतनी ज्यादा ऊर्जा के साथ नाचते हुए नहीं देखा गया था। इससे अनुमान लग गया है कि फिल्म के दूसरे पार्ट में काफी बदलाव देखने को मिलेंगे। पुष्पा 2 के लेटेस्ट गाने की वीडियो में पर्दे के पीछे के कुछ सीन दिखाए गए हैं।

    ये भी पढ़ें- Pushpa 2: नहीं खरीदनी पड़ेगी महंगी टिकटें, दिल्ली के इन सिनेमाघरों में महज 95 रुपये में कर लें फिल्म की बुकिंग

    पुष्पा 2 में रोल दोहराएंगे रश्मिका-अल्लू अर्जुन

    पुष्पा फिल्म के पहले पार्ट की कहानी को और दमदार अंदाज से पुष्पा 2 में दिखाया जाएगा। इसमें अल्लु-रश्मिका अपने किरदार पुष्पा राज और श्रीवल्ली की भूमिका को दोहराते हुए नजर आएंगे। फिल्म का सीक्वल वहीं से शुरू होगा, जहां से पिछले पार्ट में फिल्म खत्म हुई थी। सिनेमाघरों में यह फिल्म 5 दिसंबर को दस्तक देगी। पुष्पा 2 की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है और यह कमाई के मामले में काफी अच्छा प्रदर्शन अभी से कर रही है। सोशल मीडिया पर दर्शक फिल्म को लेकर अपनी उत्सुकता शेयर करते भी नजर आ रहे हैं। 

    ये भी पढ़ें- Pushpa 2 की रिलीज से तीन दिन पहले कानूनी पचड़ों में पड़े Allu Arjun, पुलिस स्टेशन में दर्ज हुई शिकायत

    comedy show banner
    comedy show banner