Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pushpa 2 Song: उंगलियों पर गिनें दिन, पुष्पा-पुष्पा के बाद इस महीने मेकर्स रिलीज करेंगे मूवी का दूसरा गाना

    Updated: Mon, 06 May 2024 03:56 PM (IST)

    Allu Arjun की फिल्म पुष्पा-2 द रूल की रिलीज डेट जैसे-जैसे करीब आ रही है फैंस की बेताबी और भी ज्यादा बढ़ रही है। फिल्म की रिलीज में तो अभी समय है लेकिन मेकर्स अल्लू अर्जुन के चाहने वालों को पुष्पा-2 से जोड़े रखने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। हाल ही में मेकर्स ने पुष्पा-पुष्पा के बाद फिल्म का दूसरा गाना इस महीने में रिलीज कर रहे हैं।

    Hero Image
    पुष्पा 2 का दूसरा गाना मेकर्स इस महीने करेंगे रिलीज / फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। अल्लू अर्जुन की मोस्ट अवेटेड फिल्म पुष्पा-2 का फैंस को बड़ी ही बेसब्री से इंतजार है। सुकुमार के निर्देशन में बनी अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म इस साल की रिलीज होने वाली सबसे बड़ी फिल्मों में से एक हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    8 अप्रैल को अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा-2' का टीजर दर्शकों के सामने आया था। उसके बाद मेकर्स ने फिल्म का पहला गाना पुष्पा-पुष्पा रिलीज किया था। इस गाने ने आते ही YOUTUBE पर ऐसा हड़कंप मचाया कि हर कोई 'पुष्पाराज' के रंग में हर कोई रंग किया। पहले गाने का खुमार अभी तक दर्शकों के सिर से उतरा भी नहीं था कि मेकर्स अब इस फिल्म का दूसरा गाना लाने की तैयारी में जुट गए हैं।

    कब रिलीज होगा 'पुष्पा-2' का दूसरा गाना

    मीका सिंह और नक्श अजीज की आवाज में गाए गए 'पुष्पा-पुष्पा' गाने के बाद मेकर्स दूसरे गाने में दर्शकों के लिए क्या खास लेकर आएंगे, ये रश्मिका मंदाना और अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) का रोमांटिक गाना होगा या पार्टी सॉन्ग होगा, इस पर अब भी सस्पेंस बना हुआ है। हालांकि, दूसरा गाना कब रिलीज होगा इसकी जानकारी सामने आ चुकी है।

    यह भी पढ़ें: Pushpa 2: पुष्पा राज बन दोबारा लौटेंगे क्रिकेटर David Warner, अल्लू अर्जुन खुद सिखाएंगे हुक स्टेप

    तेलुगु वेबसाइट गुल्टे की रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुष्पा 2 का अगला गाना मेकर्स जून 2024 में रिलीज करने वाले हैं। आपको बता दें कि पुष्पा 2 का कुछ दिनों का प्रोडक्शन वर्क रह गया है,जिसके बाद मेकर्स इसके पोस्ट-प्रोडक्शन वर्क पर काम करेंगे। जैसे ही सब पूरा होगा मेकर्स फैंस को रिलीज तक 'पुष्पा-2' से जोड़े रखने के लिए कुछ न कुछ प्रमोशनल कंटेंट फैंस के साथ शेयर करते रहेंगे।

    View this post on Instagram

    A post shared by Pushpa (@pushpamovie)

    सिनेमाघरों में इस दिन रिलीज होगी 'पुष्पा-2'

    अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म 'पुष्पा-2' अगस्त में सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म को 15 अगस्त 2024 को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज किया जाएगा। साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा-2' सिनेमाघरों में रोहित शेट्टी की सिंघम अगेन के साथ टक्कर ले सकती है।

    अगर 'पुष्पा-2' और 'सिंघम अगेन' फिल्मी पर्दे पर टकराती हैं, तो एक बार फिर से बॉक्स ऑफिस पर 'गदर 2' और 'ओह माय गॉड-2' की तरह कहर मच सकता है।

    यह भी पढ़ें: Pushpa 2 Song: 'झुकेगा नहीं' के बाद पु्ष्पा राज का नया स्टाइल होगा ट्रेंड, रिलीज हुआ फिल्म का पहला गाना