Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pushpa 2: पुष्पा राज बन दोबारा लौटेंगे क्रिकेटर David Warner, अल्लू अर्जुन खुद सिखाएंगे हुक स्टेप

    Updated: Thu, 02 May 2024 04:59 PM (IST)

    Allu Arjun स्टारर फिल्म पुष्पा 2 को लेकर फैंस में काफी क्रेज देखा जा रहा है। पुष्पा 2 द रूल (Pushpa 2) के पहले सॉन्ग पुष्पा पुष्पा की रिलीज के बाद ये क्रेज और अधिक बढ़ गया है। इस बीच अब क्रिकेटर डेविड वॉर्नर ने पुष्पा 2 (Pushpa 2) के गाने पर रिएक्ट किया है और सॉन्ग हुक स्टेप को करने की बड़ी बात कही है।

    Hero Image
    पुष्पा 2 के गाने पर डेविड वॉर्नर ने दी प्रतिक्रिया (Photo Credit-X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साउथ सिनेमा की मोस्ट अवेटेड फिल्म पुष्पा 2 (Pushpa 2) को लेकर इस समय जोरो-शोरो से चर्चा चल रही हैं। एक दिन पहले अल्लू अर्जुन स्टारर इस मूवी का पहला गीत पुष्पा-पुष्पा (Pushpa Pushpa) रिलीज किया गया है। सोशल मीडिया पर पुष्पा-द रूल का ये गाना खूब वायरल हो रहा है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बीच ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर डेविड वॉर्नर (David Warner) की तरफ से पुष्पा 2 के इस लेटेस्ट सॉन्ग पर प्रतिक्रिया सामने आ गई है। अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) के इस गाने पर हुक स्टेप को लेकर डेविड ने बड़ी बात कह दी है। दूसरी तरफ अल्लू ने भी उनको स्टाइल में रिप्लाई दे दिया है। 

    पुष्पा 2 के गाने पर थिरकेंगे डेविड वॉर्नर

    जैसी ही बुधवार को पुष्पा 2 का पहला गाना रिलीज किया गया, उसके बाद इस बात का हर किसी को इंतजार था कि आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी डेविड वॉर्नर का इस पर क्या रिएक्शन आता है। अल्लू अर्जुन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर पुष्पा पुष्पा गाने के हुक स्टेप का एक लेटेस्ट वीडियो शेयर किया। 

    इस वीडियो पर वॉर्नर ने कमेंट कर लिखा है- वाह ये कितना शानदार है, आखिरकार मुझे कुछ करने का काम मिल गया है। उनके इस कमेंट अभिनेता ने रिप्लाई किया है- ये बहुत आसान है, मैं आपको सिखाऊंगा जब भी हम मिलेंगे। इस तरह से अल्लू अर्जुन ने डेविड वॉर्नर को पुष्पा पुष्पा सॉन्ग के हुक स्टेप को सिखाने की जिम्मेदारी ली है। 

    मालूम हो कि रिलीज के साथ ही यूट्यूब प्लेटफॉर्म पर सभी भाषाओं में पुष्पा 2 का ये गाना ट्रेंडिंग में बना हुआ है और सोशल मीडिया पर भी यूजर्स इस गाने पर डांस वीडियो बना रहे हैं। 

    View this post on Instagram

    A post shared by Allu Arjun (@alluarjunonline)

    शानदार है अल्लू अर्जुन का डांस स्टाइल

    अगर आपने पुष्पा 2 के पुष्पा पुष्पा सॉन्ग को देखा है तो आपको ये मालूम पड़ जाएगा कि गाने में अल्लू अर्जुन का डांस स्टाइल काफी धमाकेदार है। किस तरह से वह जूता निकाल पर दोनों पर हुक स्टेप करते हुए लहराते हैं, वो वाकई देखने के लायक है। 

    ये भी पढ़ें- रिलीज से पहले ही Pushpa 2 की हुई बल्ले-बल्ले, ओटीटी और सैटेलाइट राइट्स बेचकर कमाई मोटी रकम