Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pushpa 2 Box Office: थोड़ा तो रहम खा ले 'पुष्पा'! हिंदी बेल्ट में Allu Arjun का राज, 10वें दिन रचा इतिहास

    Updated: Sun, 15 Dec 2024 11:24 AM (IST)

    अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म पुष्पा 2 (Pushpa 2 Box Office Collection) का क्रेज 10 दिन में भी खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। तेलुगु फिल्म का सबसे ज्यादा कहर हिंदी बेल्ट में देखने को मिल रहा है। इस फिल्म ने तो ब्लॉकबस्टर मूवी जवान को भी पछाड़ दिया है। यह दूसरे शनिवार को सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।

    Hero Image
    दूसरे शनिवार को सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी पुष्पा 2। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अल्लू अर्जुन स्टारर पुष्पा 2 (Pushpa 2) का शासन सिर्फ साउथ इंडस्ट्री में नहीं बल्कि बॉलीवुड में भी देखने को मिल रहा है। इस फिल्म ने बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म जवान का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। पुष्पा 2 दूसरे शनिवार को सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किसी भी ब्लॉकबस्टर फिल्म का धमाका पहले वीकेंड में सबसे ज्यादा होता है। दूसरे हफ्ते तक बड़ी-बड़ी फिल्मों की हवा निकल जाती है, वो चाहे जवान हो या फिर शैतान। ज्यादातर फिल्में दूसरे हफ्ते या वीकेंड 20 या 25 करोड़ के कलेक्शन में निपट जाती हैं लेकिन पुष्पा 2 ने इस मामले में इतिहास रच दिया है।

    हिंदी बेल्ट में पुष्पा का दबदबा

    5 दिसंबर को सिनेमाघरों में आई पुष्पा 2 ने 175 करोड़ से खाता खोला था और सबसे ज्यादा कमाई तेलुगु के बाद हिंदी बेल्ट (70 करोड़) में हुई थी। धीरे-धीरे तेलुगु, कन्नड़, मलयालम और तमिल में पुष्पा की कमाई गिरती गई, लेकिन हिंदी में क्रेज जरा भी कम नहीं हुआ। दूसरे शनिवार को तो पुष्पा 2 ने नया रिकॉर्ड ही बना दिया। सैकनिल्क के मुताबिक, इस फिल्म ने दूसरे शनिवार यानी 10वें दिन करीब 46 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। हिंदी बेल्ट में मात्र 10 दिन क अंदर फिल्म का कारोबार 498 करोड़ पहुंच गया है।

    यह भी पढ़ें- Pushpa 2 Worldwide Collection: क्या करके मानेगा 'पुष्पा'! दुनियाभर में Allu Arjun की फिल्म ने किया धांसू कलेक्शन

    View this post on Instagram

    A post shared by Allu Arjun (@alluarjunonline)

    हिंदी बेल्ट में पुष्पा 2 का डे-वाइज कलेक्शन

    • पहले दिन- 70.03 करोड़
    • दूसरे दिन- 56.9 करोड़
    • तीसरे दिन- 73.5 करोड़
    • चौथे दिन- 85 करोड़
    • पांचवें दिन- 46.4 करोड़
    • छठे दिन- 36 करोड़
    • सातवें दिन- 30 करोड़
    • आठवें दिन- 27 करोड़
    • नौवें दिन- 27 करोड़
    • दसवें दिन- 46 करोड़

    लाइफटाइम कलेक्शन- 498.1 करोड़ (अनुमानित) 

    वर्ल्डवाइड पुष्पा का कहर

    मालूम हो कि पुष्पा 2 का सभी भाषाओं में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 824 करोड़ के ऊपर कारोबार पहुंच गया है। वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो 10 दिन के अंदर इसने 1200 करोड़ रुपये जेब में भर लिए हैं। फिल्म की कमाई की रफ्तार देखकर लगता है कि दूसरे रविवार को भी भारत के अलावा विदेशों में भी जबरदस्त कमाई कर सकती है। सुकुमार के निर्देशन में बनी फिल्म में अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल लीड रोल में हैं।

    यह भी पढ़ें- Pushpa 2 Worldwide Collection: 'पुष्पा राज' की आंधी ने उड़ाए कई बड़ी फिल्मों के कलेक्शन रिकॉर्ड, जानें कहां पहुंचा आंकड़ा