Pushpa 2 एक्टर Allu Arjun का छलका दर्द, बताया- क्यों उनकी 8 साल की बेटी रहने लगी थी उनसे दूर-दूर?
अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) और रश्मिका मंदाना की फिल्म पुष्पा 2 की रिलीज डेट जैसे-जैसे नजदीक आ रही है वैसे-वैसे फैंस की उत्सुकता दोगुनी होती जा रही है। साउथ सुपरस्टार भी अपनी दूसरी पैन इंडिया रिलीज फिल्म को प्रमोट करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। हालांकि इस बीच ही प्रेस कांफ्रेंस के दौरान अपनी बेटी के बारे में बात करते हुए अल्लू अर्जुन भावुक हो गए।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। पुष्पा: द रूल के आते ही कई बड़ी फिल्मों का खाता बंद होने की उम्मीद है। 2021 में अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर 'पुष्पा: द राइज' रिलीज हुई थी। सुकुमार के निर्देशन में बनी उस फिल्म ने सिर्फ साउथ में ही नहीं, बल्कि हिंदी भाषा में भी काफी अच्छी कमाई की थी। फिल्म की सफलता को देखते हुए मेकर्स ने दूसरे पार्ट की घोषणा की। एक साल के लंबे इंतजार के बाद अब फाइनली पुष्पा 2 रिलीज के लिए तैयार है।
एक्शन से भरपूर पुष्पा 2 से फैंस की काफी उम्मीदें जुड़ी हुई है, ऐसे में अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना भी अपनी मूवी को प्रमोट करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। हालांकि, इस फिल्म की शूटिंग में काफी अड़चने आई। रिलीज से कुछ दिनों पहले ही मेकर्स ने फिल्म की फाइनल शूटिंग खत्म की। पुष्पा 2 की फाइनल शूट खत्म होने से वैसे तो सभी खुश हैं, लेकिन जिसे सबसे ज्यादा खुशी हो रही है, वो हैं अल्लू अर्जुन। सुपर स्टार हाल ही में मीडिया से बेटी के बारे में बातचीत करते हुए थोड़े इमोशनल हो गए, आखिर क्यों, चलिए जानते हैं डिटेल्स:
मेरी बेटी मेरे करीब नहीं आती थी- अल्लू अर्जुन
अल्लू अर्जुन बीते दिनों मुंबई में अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म 'पुष्पा 2' के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए पुष्पा 1 और पुष्पा 2 की पांच साल की इमोशनल जर्नी के बारे में बताया। इंडियन एक्सप्रेस की एक खबर के मुताबिक, अल्लू अर्जुन ने इस बातचीत में बताया कि वह चाहते थे कि जल्द ही इस फिल्म की शूटिंग खत्म हो, ताकि वह क्लीन शेव हो करवा पाए और इसकी वजह थी उनकी बेटी।
अल्लू अर्जुन ने कहा,
"मैंने पहले और दूसरे पार्ट को मिलाकर लगभग पांच साल तक शूट किया है। मैं इस फिल्म के खत्म होने का वेट कर रहा था, क्योंकि मुझे शेविंग करवानी थी। मेरी बेटी मेरे पास नहीं आती थी, क्योंकि मैं उसे किस नहीं दे सकता था। मेरी दाढ़ी बड़ी थी। मैंने पिछले 3-4 सालों से अपनी बेटी को ढंग से प्यारी सी किस्सी नहीं ही है"।
Photo Credit: Instagram
शुरू हो चुकी है पुष्पा 2 की एडवांस बुकिंग
दुनियाभर में तो पुष्पा 2 की एडवांस बुकिंग पहले ही शुरू हो गई थी, लेकिन अब फिल्म के बज को देखते हुए रिलीज से पांच दिन पहले मूवी की इंडिया में भी टिकट बिक्री शुरू हो चुकी है। इस फिल्म में रश्मिका मंदाना और अल्लू अर्जुन के अलावा फहाद फासिल भी हैं, जो मूवी में पुलिस अधीक्षक भंवर सिंह शेखावत का किरदार अदा कर रहें हैं।
Photo Credit: Instagram
इसके अलावा मूवी में जगदीश प्रताप बांदरी, जगपति बाबू, प्रकाश राज, अनसूया भारद्वाज और श्रीलीला जैसे सितारे भी नजर आएंगे। ये फिल्म 5 दिसंबर को विश्वभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
यह भी पढ़ें: Pushpa 2 के तूफान से डर गया Chhaava, सैम बहादुर के बाद Vicky Kaushal नहीं करना चाहते ये गलती
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।