Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pushpa 2 के तूफान से डर गया Chhaava, सैम बहादुर के बाद Vicky Kaushal नहीं करना चाहते ये गलती

    पुष्पा 2 द रूल (Pushpa 2 The Rule) का बज पिछले एक साल से अपने चरम पर है। दिसंबर में फिल्म रिलीज होने वाली है और अभी से ही मेकर्स ने नोट छापना शुरू कर दिया है। फिल्म ने प्री बुकिंग में ही अच्छी खासी कमाई कर ली है। वहीं इसी दिन विक्की कौशल की छावा भी रिलीज होने वाली है।

    By Surabhi Shukla Edited By: Surabhi Shukla Updated: Thu, 28 Nov 2024 10:29 AM (IST)
    Hero Image
    नहीं होगा पुष्पा 2 और छावा का क्लैश

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अल्लू अर्जन (Allu Arjun) की मच अवेटेड फिल्म पुष्पा 2 (Pushpa 2) 5 दिसंबर को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म का विक्की कौशल की हिस्टोरिकल ड्रामा फिल्म छावा से क्लैश होने वाला था। हालांकि छावा के मेकर्स ने अब एक बड़ा फैसला लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छावा की रिलीज डेट को अगले साल के लिए टाल दिया गया है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने इसकी जानकारी अपने एक्स अकाउंट पर दी। इस वजह से अब ऑडियंस को पैन इंडिया फिल्म पुष्पा 2 का अकेले ही फुल ऑन मजा मिलेगा। वहीं छावा के लिए उन्हें थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा।

    क्या है फिल्म की नई रिलीज डेट?

    लक्ष्मण उतेकर द्वारा निर्देशित इस फिल्म में विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। छावा अब अगले साल 14 फरवरी, 2025 को रिलीज होगी।

    यह भी पढ़ें: Chhaava: कौन है 'छावा' का औरंगजेब ? विक्की कौशल से ज्यादा खींच रहे ध्यान

    क्यो टाली गई फिल्म की रिलीज?

    मराठा साम्राज्य के संस्थापक छत्रपति शिवाजी महाराज के सबसे बड़े बेटे छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका में विक्की कौशल। येसुबाई भोंसले की भूमिका में रश्मिका मंदाना हैं। मेकर्स का कहना है कि छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती की वजह से इसकी रिलीज डेट को टाला गया है जोकि 19 फरवरी को है। फिल्म में विक्की कौशल मराठा साम्राज्य के संस्थापक छत्रपति शिवाजी महाराज के सबसे बड़े बेटे छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका में दिखाई देंगे। रश्मिका मंदाना येसुबाई भोंसले का किरदार निभाएंगी। अक्षय खन्ना इस फिल्म में औरंगजेब की भूमिका में नजर आएंगे। दिनेश विजान इस फिल्म के निर्माता हैं।

    इसमें एक और दिलचस्प बात ये है कि रश्मिका मंदाना ही पुष्पा 2 में भी लीड एक्ट्रेस हैं। इस तरह से उनकी दो फिल्में बॉक्सऑफिस पर क्लैश होने वाली थीं जिसे अब टाल दिया गया है। फिल्म की कहानी डॉ. जयसिंगराव पवार की मराठी किताब से ली गई है, जिसमें संभाजी के शासनकाल की घटनाओं और उपलब्धियों का वर्णन है।

    यह भी पढ़ें: Puspha 2: पुष्पा से डर गया छावा...टल सकती है Vicky Kaushal की फिल्म की रिलीज डेट?