Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Project K: कमल हासन ने फिल्म में निभाए 10 किरदार, प्रेस कांफ्रेंस में अमिताभ बच्चन ने की खिंचाई

    By Tanya AroraEdited By: Tanya Arora
    Updated: Fri, 21 Jul 2023 03:45 PM (IST)

    Project K प्रभास और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म प्रोजेक्ट-के की पहली झलक सामने आने के बाद फैंस खुशी से झूम उठे हैं। मेकर्स ने अमेरिका में सैन डिएगो कॉमिक-कॉन इवेंट में साई-फाई फिल्म की एक झलक फैंस को दिखाई जिसके बाद उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस कर फैंस के सवालों के जवाब दिए। इस इवेंट में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने कमल हासन की खिंचाई की।

    Hero Image
    Project K Amitabh Bachchan Revealed Kamal Haasan Play 10 Character in Prabhas Deepika Padukone Starrer Film/Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Project K Press Conference In Comic-Con: नाग अश्विन के निर्देशन में बनी प्रोजेक्ट के एक मल्टीस्टारर फिल्म हैं। इस फिल्म में जहां दीपिका पादुकोण और प्रभास की जोड़ी पहली बार फैंस को देखने को मिलेगी, तो वहीं दूसरी तरफ कई सालों के बाद कमल हासन और अमिताभ बच्चन स्क्रीन स्पेस शेयर करते हुए नजर आएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाल ही में दीपिका पादुकोण और प्रभास की फिल्म का पोस्टर रिलीज करने के बाद मेकर्स ने 'प्रोजेक्ट-कल्कि-3 2898 AD की पहली झलक फैंस के साथ न डिएगो कॉमिक-कॉन इवेंट में शेयर की। जिसके बाद पूरी स्टारकास्ट फैंस से रूबरू हुए और उनके प्रश्नों के उत्तर दिए। इतना ही नहीं, इस इवेंट में अमिताभ बच्चन कमल हासन की खिंचाई करते हुए भी नजर आए।

    हम कहानी बनाते हैं और आप स्टार्स- कमल हासन

    'प्रोजेक्ट के' की पहली झलक सामने आने के बाद लोग काफी एक्साइटेड हो गए हैं। इस छोटी सी झलक के लॉन्च के बाद कमल हासन, राणा दगुपति और प्रभास सहित कॉमिक-कॉन इवेंट में फैंस से इंटरेक्शन किया। कमल हासन ने इंडियन सिनेमा की तारीफ करते हुए कहा, "इंडियन सिनेमा को जो चीज सबसे ग्रेट बनाती है, वो है हमारी ऑडियंस की एनर्जी, जो वह सिनेमाघरों में लेकर आती है।

    हम कहानी बनाते हैं और वह स्टार्स बनाते हैं। एक सुपरस्टार ने आपसे अभी जस्ट बात की। जब आप इस तरह की ऑडियंस के साथ बैठे होते हैं और अमित जी, राणा और प्रभास जैसे सितारों को परफॉर्म करते हुए देखते हैं, तो वह बहुत ही सम्मान की बात होती है"।

    अमिताभ बच्चन ने कमल हासन की खिंचाई की

    अमिताभ बच्चन इस इवेंट को अटेंड करने अमेरिका तो नहीं जा सके, लेकिन उन्होंने वर्चुअली अपनी टीम के साथ जुड़कर उन्हें पूरा सपोर्ट किया। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बिग बी ने कमल हासन की बात को काटते हुए कहा, "इतना विनम्र होने की जरुरत नहीं है कमल, तुम हम सबसे ज्यादा अच्छे हो।

    ये कोई परफॉर्मेंस नहीं है, जिसमें तुम्हें अपना बेस्ट देना है"। अमिताभ बच्चन ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, "मैं सच में ये कहना चाहता हूं कि फिल्म में कमल हासन ने जिस तरह का काम किया है, उस पर विश्वास करना बिल्कुल ही नामुमकिन है"।

    कमल हासन ने निभाए 10 किरदार

    अमिताभ बच्चन ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, "राणा ने कमल हासन का छोटा सा इंट्रो दिया है, लेकिन उन्होंने फिल्म(Project K) में 10 अलग-अलग किरदार निभाए हैं। उनकी हर फिल्म रियलिटी से भरपूर होती है। वह अपनी फिल्म में बहुत ज्यादा एफर्ट देते हैं। इनका हर रोल बहुत ही शानदार होता है।

    ये मेरे लिए बहुत सम्मान की बता है, क्योंकि उन्होंने और मैंने कई फिल्मों में साथ काम किया है। लेकिन ये फिल्म मेरे लिए बहुत ही खास है"। प्रोजेक्ट के की रिलीज डेट की बात करें तो ये फिल्म 12 जनवरी 2024 को रिलीज होगी।