Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौत से एक दिन पहले यूं गुजरी थी ओम पुरी की शाम, ठीक नहीं था सब कुछ!

    By मनोज वशिष्ठEdited By:
    Updated: Sat, 07 Jan 2017 11:11 AM (IST)

    ख़ालिद कहते हैं कि वहां उनका नंदिता से काफी बहस हुई। वो अपने बेटे ईशांत से मिलने गए थे। नीचे उतरकर उन्होंने ईशांत को फोन किया, लेकिन वो किसी पार्टी में था।

    मुंबई। ओम पुरी के निधन से सारा फ़िल्म जगत सदमे में है। दुख इस बात का भी है कि वो अचानक चले गए। ओम पुरी 'रामभजन ज़िंदाबाद' नाम की फ़िल्म में काम कर रहे थे, जिसके निर्माता ख़ालिद किदवई गुरुवार को उनके साथ थे। ख़ालिद ने ओम पुरी के साथ बिताई आख़िरी शाम के बारे में बताया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ख़ालिद बताते हैं कि कल (गुरुवार) उनका इंटरव्यू था, लेकिन बीच में ही उन्होंने मना कर दिया। शाम को फ़ोन कर उन्हें घर बुलाया था। ख़ालिद ने आगे कहा- "मैं कल शाम को साढ़े 5 बजे ओम पुरी के घर गया था। वहां उनका एक इंटरव्यू चल रहा था। इंटरव्यू ख़त्म होने के बाद उन्होंने मुझसे कहा कि एक समारोह में जाना है। उन्होंने साथ चलने को कहा। जब मैंने असमर्थता जताई तो गाड़ी से उन्हें छोड़ने को कहा। वहां से वो पहले 'त्रिशूल' (बिल्डिंग का नाम) अपने घर गए, जहां नंदिता रहती हैं।

    इसे भी पढ़ें- सलमान ख़ान संग ट्यूबलाइट में नज़र आएंगे ओम पुरी, दी श्रद्धांजलि

    ख़ालिद कहते हैं कि वहां उनकी नंदिता से काफी बहस हुई। वो अपने बेटे ईशान से मिलने गए थे। नीचे उतरकर उन्होंने ईशान को फोन किया, लेकिन वो किसी पार्टी में था। फिर वो गाडी में ही उसका वेट करने लगे। इस बीच उन्होंने ड्रिंक भी लिया वो मुझे लेकर मनोज पाहवा के घर भी गए थे। वहां भी उनकी किसी से पैसों को लेकर फोन पर बहस हुई।

    इसे भी पढ़ें- शाह रूख़ को याद आई बर्लिन की मुलाक़ात तो प्रियंका ने कहा- युग का अंत

    ख़ालिद कहते हैं- ''मैं बाहर था। बहस किससे हो रही मुझे नहीं पता। वो बाहर आये तो काफी भावुक थे। फिर मैंने उन्हें घर छोड़ा रास्ते में ही मैंने देखा तो उनका पर्स मेरी कार में गिर गया था। देर रात होने वजह से मैंने पर्स के लिए सुबह उनके ड्राइवर मिश्रा को फोन किया तो उन्होंने बताया कि वो दरवाज़ा नहीं खोल रहे हैं।''