Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Priyanka Chopra ने सास को बनाया मासूम शिकार! इस बहाने चालाकी से करवा ली थी लॉन्ड्री

    प्रियंका चोपड़ा जो हॉलीवुड में भी अपनी पहचान बना चुकी हैं ने हाल ही में अपनी सास से जुड़ा एक मजेदार किस्सा साझा किया। उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने चालाकी से अपनी सास डेनिस मिलर-जोनास से अपने कपड़े धुलवाए। प्रियंका ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि उन्हें कपड़े धोना मुश्किल लगता है और वो अक्सर दूसरों से यह काम करवाने की कोशिश करती हैं।

    By Sahil Ohlyan Edited By: Sahil Ohlyan Updated: Sun, 06 Jul 2025 09:01 PM (IST)
    Hero Image
    प्रियंका चोपड़ा ने सास से करवाई थी लॉन्ड्री (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा हॉलीवुड में भी अभिनयट की बदौलत अपनी पहचान कायम कर चुकी हैं। इन दिनों एक्ट्रेस अपने कई अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। निक जोनस से शादी के बाद प्रियंका बेबाकी के साथ अपनी बात रखने के लिए चर्चा में रहती हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी सास से जुड़ा एक रोचक किस्सा बताया है। दरअसल, उन्होंने बड़ी चालाकी के साथ अपनी सास से एक काम करवाया था, जिसका खुलासा उन्होंने अब किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रियंका चोपड़ा का नाम उन चुनिंदा एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल किया जाता है, जो अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में खुलकर बात करती हैं। हाल ही में पीपल को दिए एक इंटरव्यू में 42 वर्षीय एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि कपड़े धोना उनके लिए काफी मुश्किल काम है।

    प्रियंका चोपड़ा ने सास से धुलवाएं थे अपने कपड़े

    इस बारे में बात करते हुए प्रियंका ने कहा, कपड़े धोना मुझे काफी मुश्किल काम लगता है। मैं हमेशा इस काम को किसी और से करवाने की कोशिश में रहती हूं। हेड्स ऑफ स्टेट एक्ट्रेस ने एक किस्सा याद करते हुए बताया कि एक बार उनकी सास डेनिस मिलर-जोनास ने उनके लिए कपड़े धोए थे।

    ये भी पढ़ें- John Cena और इद्रीस अल्बा की हेड्स ऑफ स्टेट एक्शन में होगा कॉमेडी का धमाका! एक्टर ने सुनाया शूटिंग का किस्सा

    प्रियंका ने आगे बताया कि 'मेरी सास ने एक बार मुझे कपड़े धोना सिखाने की कोशिश की, लेकिन वह बस मेरा एक तरीका था कि मैं उनसे कैसे कपड़े धुलवाऊं।'

    प्रियंका चोपड़ा ने कब की थी शादी?

    बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने साल 2018 में निक जोनस से शादी की थी। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी बेटी मालती की प्यारी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। प्रियंका ने एक इंटरव्यू में बताया था कि निक जोनस का परिवार उन्हें पहले से जानता था, क्योंकि उन्होंने एक्ट्रेस को साल 2000 में मिस वर्ल्ड का खिताब जीतते हुए देखा था।

    प्रियंका चोपड़ा के करियर की बात करें, तो एक्ट्रेस इन दिनों हेड्स ऑफ स्टेट में नजर आ रही हैं, जो अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई है। इसमें जॉन सीना और इद्रिस अल्बा लीड भूमिका में हैं।

    ये भी पढ़ें- Dhurandhar स्टार आर माधवन को प्रियंका चोपड़ा की सक्सेस लगती है पर्सनल, बोले- 'हम सपना देखते...'