Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Priyanka Chopra ग्रैंड अंदाज में बेटी मालती संग मनाएंगी पहला क्रिसमस, शेयर की खास तस्वीर

    प्रियंका चोपड़ा इन दिनों परिवार के साथ टाइम स्पेंड कर रही हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर पति निक और बेटी मालती के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इससे साफ जाहिर हो रहा है कि निक और प्रियंका मालती का पहला क्रिसमस सेलिब्रेट करने के लिए काफी एक्साइडेट हैं।

    By Aditi YadavEdited By: Updated: Tue, 20 Dec 2022 10:31 AM (IST)
    Hero Image
    malati maria chopra jonas, Priyanka chopra, christmas

     नई दिल्ली, जेएनएन। Priyanka Chopra New Photos: बॉलीवुड और हॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) पिछले कुछ दिनों से अपने हेयर केयर ब्रांड एनॉमली (Anomaly) को लेकर काफी सुर्खियों में है। उनका ये ब्रांड अमेरिका ये अलावा अब भारत में भी लॉन्च हो चुका है, जिसके लिए एक्ट्रेस पिछले काफी वक्त से मेहनत कर रही थी। ऐसे में अब पीसी अपने परिवार के साथ वक्त गुजार रही हैं। काम से छुट्टी लेकर प्रियंका पति निक और बेटी मालती के साथ न्यू जर्सी वेकेशन मना रही हैं। इसकी एक झलक एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर साझा की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रियंका ने शुरू की क्रिसमस की तैयारियां

    प्रियंका चोपड़ा ने पति निक और बेटी मालती के साथ परफेक्ट विंटर्स डे की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिन्हें फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। पहली तस्वीर प्रियंका और निक की एक मिरर सेल्फी लेती नजर आ रही हैं। दोनों विंटर लुक में नजर आ रहे हैं। वहीं दूसरी और तीसरी फोटो में पीसी घर से बाहर बेटी मालती के साथ पोज देती नजर आ रही है। इस दौरान पीसी ने एक व्हाइट टी-शर्ट, एक फजी ब्लैक जैकेट और प्रिंटेड जैगिंग्स पहनी हुई है। तीसरी फोटो में पीसी बेटी मालती को क्रिसमस की डेकोरेशन दिखाती नजर आ रही हैं। इन प्यारी फोटोज के साथ प्रियंका चोपड़ा ने कैप्शन में लिखा, 'सर्दियों के लिए बेहतरीन दिन।

    मालती का होगा पहला क्रिसमस सेलिब्रेशन

    उनकी बेटी मालती का यह पहला क्रिसमस होने वाला है। ऐसे में जोनस परिवार में खास सेलिब्रेशन भी होगा। बता दें, प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस इस साल जनवरी में पेरेंट्स बने थे। इस कपल की बेटी पूरा 11 महीने की हो चुकी है। जनवरी में ये कपल बेटी का शानदार बर्थडे सेलिब्रेट करेंगे।

    तीन साल बाद इंडिया आई थी पीसी

    बता दें, नवंबर में प्रियंका चोपड़ा पूरे तीन साल बाद इंडिया आई थीं। इस दौरान उनकी कई सारी तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल भी हुई थीं। भारत आने के बाद एक्ट्रेस ने अपना हेयर केयर ब्रांड एनॉमली (Anomaly) लॉन्च किया था। इसी के अवाला वह उत्तर प्रदेश में लड़कियों के खिलाफ हिंसा और भेदभाव को खत्म करने के लिए यूनिसेफ और उसके सहयोगियों द्वारा किए जा रहे कामों को देखने के लिए एक फील्ड ट्रिप पर भी गई थीं।

    एक्ट्रेस की आने वाली फिल्म

    देसी गर्ल के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही अमेजन प्राइम वीडियो के वेब सीरीज 'सिटाडेल' में नजर आने वाली हैं। 'सिटाडेल' 'एवेंजर्स इन्फिनिटी वॉर' के निर्देशक जो और एंथोनी रूसो की है। उनके पास एक हॉलीवुड मूवी भी है, जिसका नाम है 'इट्स ऑल कमिंग बैक टू मी।' इसके अलावा उनके पास फरहान अख्तर द्वारा निर्देशित की जाने वाली मूवी 'जी ले जरा' है। 

    यह भी पढ़ें- Devoleena Bhattacharjee ने मेहंदी सेरेमनी में पति शाहनवाज शेख को सिखाया था डांस, शेयर किया वीडियो

    यह भी पढ़ें- Tom Cruise ने फिल्म की सक्सेस से गदगद होकर लगाई आसमान से छलांग, वीडियो बनाकर फैंस को कहा शुक्रिया