Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Devoleena Bhattacharjee ने मेहंदी सेरेमनी में पति शाहनवाज शेख को सिखाया था डांस, शेयर किया वीडियो

    Devoleena Bhattacharjee Shanawaz Shaikh Dance Video देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) ब्वॉयफ्रेंड शाहनवाज शेख (Shanawaz Shaikh) से शादी के बाद लगातार सुर्खियों में हैं। अब इस कपल का एक नया वीडियो सामने आया है जिसमे दोनों डांस करते नजर आ रहे हैं।

    By Aditi YadavEdited By: Updated: Tue, 20 Dec 2022 09:36 AM (IST)
    Hero Image
    Devoleena Bhattacharjee, Shanawaz Shaikh, Devoleena Dance Video

     नई दिल्ली, जेएनएन। Devoleena Bhattacharjee Shanawaz Shaikh Dance Video:  'साथ निभाना साथिया' फेम 'गोपी बहू' यानी देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) ब्वॉयफ्रेंड शाहनवाज शेख (Shanawaz Shaikh) से गुपचुप शादी करने के बाद लगातार सुर्खियों में हैं। शादी के बाद एक्ट्रेस लगातार अपनी शादी की तस्वीर और वीडियो फैंस के साथ साझा कर रही हैं। इसी बीच अब उन्होंने अपना और पति शाहनवाज का एक डांस वीडियो शेयर किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हल्दी सेरेमनी से पहले देवोलीना ने पति को सिखाया था डांस

    इस वीडियो में एक्ट्रेस पति को डांस सिखाती नजर आ रही हैं। वीडियो के शुरुआत दोनों के डांस से होती है। देवोलीना कजरा रे कजरा गाने के स्टेप करती नजर आ रही हैं, जिसके बाद वह शाहनवाज से कहती हैं चलो खड़े होकर डांस करते हैं। ऐसे में शाहनवाज भी देवोलीना के डांस स्टेप करने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं।  इस वीडियो में दोनों येलो आउटफिट में नजर आ रहे हैं। एक्ट्रेस के हाथों पर मेहंदी लगी हुई है और फ्लोरल जूलरी कैरी की हुई हैं। इस वीडियो के कैप्शन में लिखा- बस इश्क नहीं मोहब्बत है मुझे..।

    View this post on Instagram

    A post shared by Devoleena Bhattacharjee (@devoleena)

    देवोलीना ने बताया आखिर क्यों की कोर्ट मैरिज

    देवोलीना भट्टाचार्जी ने 14 दिसंबर को मुंबई से दूर लोनावला में ब्वॉयफ्रेंड शाहनवाज शेख संग कोर्ट मैरिज की थी। इस शादी की खबर किसी को नहीं होने दी। शादी होने से पहले सभी रस्मों को किया गया था। इस मौके पर इस कपल के परिवार वाले और कुछ करीबी दोस्त शामिल हुए थे। इसी बीच एक्ट्रेस ने जूम से बात करते हुए कहा कि- "मुझे लगता है कि एक सेलिब्रिटी पर जिम्मेदारी होती है कि वो समाज को गाइड करें। कहा जाता है कि हमारे पास पावर है कि हम चलन को बदल सकते हैं और यह बता सकते हैं कि ग्रैंड वेडिंग सिर्फ फिजूलखर्ची है। मैं मानती हूं कि...सब दिखावा है। मुझे लगता है कि आपके पास पैसा है ये आपको दिखाने की जरुरत नहीं है, मैं चीजे रॉयल बना सकती थी। मुझे लगता है कि मैंने, मेरे पति और मेरे पेरेंट्स ने बहुत मेहनत से पैसा कमाया है, इसलिए हमें इसे किसी सही जगह लगाना चाहिए।"

    यह भी पढ़ें- Year Ender 2022: 'केजीएफ चैप्टर 2' से 'विक्रम वेधा' तक, यह हैं इस साल की हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म्स

    यह भी पढ़ें-  www.jagran.com/entertainment/tv-bigg-boss-16-tina-datta-leaked-sreejita-de-address-on-national-television-actress-fiance-michael-bp-shocked-23264183.html