Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Salman Khan के निशाने पर रहीं Priyanka Chopra ने पति Nick से 10 वर्ष बड़े होने पर कह दी यह बड़ी बात

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Sun, 09 Jun 2019 09:51 AM (IST)

    Priyanka Chopra ने कहा कि अगर उनका पति Nick Jonas उम्र में बड़ा होता तो उसपर कोई कुछ नहीं कहता और लोगों को यह पसंद आताl

    Salman Khan के निशाने पर रहीं Priyanka Chopra ने पति Nick से 10 वर्ष बड़े होने पर कह दी यह बड़ी बात

    नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेत्री Priyanka Chopra ने पति Nick Jonas से 10 वर्ष बड़े होने पर अपनी बात कही हैl पति निक जोनास से 10 वर्ष बड़े होने के चलते प्रियंका चोपड़ा ने माना है कि उन्हें आज भी इसके लिए लोगों से खरी-खोटी सुननी पड़ती हैl इसके अलावा उन्होंने कहा है कि अगर उनका पति उनसे आयु में बड़ा होता तो वह लोगों को अधिक पसंद आताl 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    I’m so proud.. Last night was a another testament of how incredible your bond is as a family.. @jonasbrothers I love you all and am so proud! #chasinghappiness on @amazonprimevideo @nickjonas @joejonas @kevinjonas ❤️ team @philymack and @johnlloydtaylor you crushed it!

    A post shared by Priyanka Chopra Jonas (@priyankachopra) on

    इस बारे में बताते हुए प्रियंका चोपड़ा कहती है,’अगर इसका उल्टा हुआ होता तो लोगों को पसंद आताl’ प्रियंका चोपड़ा ने आगे कहा कि जब उन्होंने उल्टा किया हैं तो उन्हें यह पसंद आया हैl आगे प्रियंका चोपड़ा ने कहा कि अगर उनका पति उनसे उम्र में बड़ा होता तो उसपर कोई कुछ नहीं कहता और लोगों को यह पसंद आताl गौरतलब है कि प्रियंका चोपड़ा ने जब निक जोनास से शादी की थीl तब उनकी आयु 36 वर्ष थी और उस समय प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोनास की आयु 26 वर्ष की थीl इसके चलते दोनों की आयु के बीच के अंतर को लेकर भी लोगों में बहुत चर्चा हुई थीl

    यह भी पढ़ें: Salman Khan ने फिल्म 'Bharat' के लिए प्रसंशकों का किया आभार, मिली है करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग

    प्रियंका चोपड़ा ने हॉलीवुड गायक और अभिनेता निक जोनास के साथ राजस्थान के जोधपुर के उमेद भवन पैलेस में राजसी अंदाज में शादी कर ली थीl गौरतलब है कि प्रियंका चोपड़ा इन दिनों लगातार सलमान खान के निशाने पर रही हैंl क्योंकि इसी शादी के लिए उन्होंने सलमान खान की फिल्म ‘भारत’ छोड़ दी थीl इसके चलते सलमान खान लगातार अपने इंटरव्यू में प्रियंका चोपड़ा को फिल्म ऐन मौके पर छोड़ने के लिए टारगेट करते रहे हैंl प्रियंका चोपड़ा जल्द फिल्म द स्काई इज पिंक में नजर आएंगीl

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप