Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Salman Khan ने फिल्म 'Bharat' के लिए प्रशंसकों का किया आभार, मिली है करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Sun, 09 Jun 2019 09:51 AM (IST)

    Salman Khan ने फिल्म ‘Bharat के लिए प्रशंसकों का किया आभार फिल्म को ओपनिंग डे पर 42.30 करोड़ रुपये की कमाई हुई हैंl

    Salman Khan ने फिल्म 'Bharat' के लिए प्रशंसकों का किया आभार, मिली है करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग

    नई दिल्ली, जेएनएनl सलमान खान ने सोशल मीडिया पर अपने प्रसंशकों का आभार व्यक्त किया है, क्योंकि उन्हें फिल्म 'भारत' के लिए अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग मिली हैl इस फिल्म को ओपनिंग डे पर 42.30 करोड़ रुपये की कमाई हुई  हैंl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सलमान खान ने ट्वीट कर लिखा है,’मेरी फिल्म को करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग देने के लिए सभी का आभार, लेकिन मुझे सबसे अधिक ख़ुशी और गर्व तब हुआ जब राष्ट्रगान हुआ तब सभी लोग उसके सम्मान में खड़े हो गएl इससे बड़ा सम्मान मेरे देश के लिए कुछ भी नहीं हो सकताl जय हिंदl #Bharat’

    सलमान खान की फिल्म ईद के मौके पर 5 जून को रिलीज की गईl इस फिल्म को समीक्षकों ने हाथोंहाथ लियाl सलमान खान की फिल्म जिस दिन रिलीज हुई, उसी दिन भारत विश्वकप में अपना पहला मैच खेल रहा थाl जिसके चलते इस बात के कयास लगाये जा रहे थे कि क्या इसका असर फिल्म की कमाई पर होगा, लेकिन इसके विपरीत दर्शकों ने फिल्म को हाथोंहाथ लेते हुए सलमान खान के जीवन की सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म बना दीl

    इससे पहले सलमान खान की फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो’ रिलीज के पहले दिन सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म थीl सूरज बड़जात्या के निर्देशन में बनी फिल्म ने पहले दिन 40.35 करोड़ रुपए की ओपनिंग ली थीl यह फिल्म दिवाली के मौके पर रिलीज हुई थीl ईद के मौके पर रिलीज हुई सलमान खान की फिल्मों पर नजर डाले तो रेस 3 ने 29.17 करोड़ रुपए का, ट्यूबलाइट ने 21.15 करोड़ रुपए का, सुल्तान ने 36.54 करोड़ रुपए का व्यापार किया थाl वही पिछले कुछ सप्ताह में रिलीज हुई फ़िल्में जिनमें ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ और ‘इंडियाज़ मोस्ट वॉन्टेड’ शामिल हैं ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखाया हैंl जिसका लाभ भी सलमान खान की फिल्म भारत को मिला हैl

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप