Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किसी का टूटा पैर, तो किसी के माथे पर लगी तलवार, बॉलीवुड की ये एक्ट्रेसेज सेट पर हो चुकी हैं बुरी तरह घायल

    Updated: Thu, 27 Jun 2024 05:28 PM (IST)

    बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ( Priyanka Chopra) इन दिनों अपनी हॉलीवुड की फिल्म की शूटिंग में जूटी हुई हैं। द ब्लफ के सेट पर प्रियंका अपनी लगातार फोटोज और वीडियोज साझा कर रही हैं । इस दौरान उन्होंने बताया कि वह गंभीर रूप से घायल हो गई है । अभिनेत्री के पौरों में काफी चोट लगी हैं ।

    Hero Image
    Bollywood actresses injured on set (Photo Instagram)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड की एक 3 घंटे की फिल्म को दर्शकों तक आने में करीब दो साल का समय लगता है। इस बीच कई बार सेलेब्स सेट पर शूटिंग के दौरान बुरी तरह से घायल हो जाते हैं, जिसे ठीक होने में महीनों भी बीत जाते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तो वहीं कुछ ऐसे भी स्टार्स हैं जिनको चोट तो लगी है, लेकिन फिर भी शूट जारी रखते हैं। ताकी फिल्म समय पर उनके फैंस तक पहुंच जाए। इन दिनों देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा भी अपनी हॉलीवुड फिल्म की शूटिंग कर रही हैं। जहां वो कई बार घायल हो चुकी हैं, लेकिन उन्होंने अपना काम जारी रखा है। ऐसी कई एक्ट्रेसेज हैं जिनको शूटिंग के दौरान सेट काफी चोट लगी।

    प्रियंका चोपड़ा जोनस

    प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपनी हॉलीवुड फिल्म को लेकर काफी चर्चा में है, जिसका नाम है 'द ब्लफ'। एक्ट्रेस लगातार अपनी फोटोज और वीडियो शेयर किए, जिसमें उन्होंने दिखाया कि वह काफी घायल हुई हैं। उनकी नाक और मुंह पर चोट लगी। इसके अलावा पैर पर भी काफी चोटों के निशान है, लेकिन इन सबके बाद भी वह शूटिंग करने से रुकी नहीं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Priyanka (@priyankachopra)

    यह भी पढ़ें-  प्रियंका-कटरीना की 'जी ले जरा' की नहीं डूबी नैया, Alia Bhatt ने बातों ही बातों में दे दिया हिंट

    दीपिका पादुकोण

    दीपिका पादुकोण की फिल्म गोलियों की रासलीला राम-लीला तो आपको याद होगी। ये फिल्म साल 2013 में रिलीज हुई थी। इस मूवी की शूटिंग के दौरान एक्ट्रेस के पैर में चोट लगी थी। कई सीन को उन्होंने पट्टी बांधकर साथ शूट किया था। इसका खुलासा उन्होंने पति रणवीर सिंह ने खुलासा किया था।

    कंगना रनौत

    कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी साल 2019 में रिलीज हुई थी। इस मूवी की शूटिंग के दौरान उन्हें कई बार चोट लगी। फिल्म में दिखाए गए तलवार से लड़ने वाले सीन को फिल्माते समय अभिनेत्री के माथे पर तलवार लग गई थी, जिसका निशान आज भी है।

    आलिया भट्ट

    इस लिस्ट में आलिया भट्ट (Alia Bhatt) का भी नाम शामिल है। अभिनेत्री अपनी मूवी शूटिंग के दौरान कड़ी मेहनत करती हैं और अपना 100% देती हैं। फिल्म ब्रह्मास्त्र के दौरान एक एक्शन सीन के दौरान आलिया के कंधे पर चोट लगी थी। इसके अलावा फिल्म कलंक के सेट पर भी उन्हें चोट लगी थी। उस दौरान वह सीढ़ियों पर फिसल गई थीं, जिसकी वजह से उनके पैर में चोट लगी थी, लेकिन इसके बाद भी उन्होंने अपनी शूटिंग जारी रखी।

    तापसी पन्नू

    तापसी पन्नू एक ऐसी अभिनेत्री हैं जो अपने काम को बहुत गंभीरता से लेती हैं, जिसका असर पर्दे पर खूबसूरती से दिखता है।

    अपनी 2021 की फिल्म 'रश्मि रॉकेट' की शूटिंग के उनके पैर में चोट लग गई थी। दूसरी बार गेम ओवर  की शूटिंग के दौरान तापसी को चोट लगी थी। 

    यह भी पढ़ें- जब अपनी ही फिल्म के खिलाफ हो गई थीं तापसी पन्नू, सोशल मीडिया पर ट्रेलर बैन करने की कर दी थी मांग