Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Meera Chopra: प्रियंका और परिणीति की तरह राजस्थान में शाही दुल्हन बनेंगी मीरा चोपड़ा, वेडिंग कार्ड वायरल

    Updated: Sat, 09 Mar 2024 09:11 AM (IST)

    प्रियंका चोपड़ा की कजिन सिस्टर और एक्ट्रेस Meera Chopra ने कुछ महीने पहले खुलासा किया था कि वह अपने ब्वॉयफ्रेंड से शादी करने जा रही हैं। अब आखिरकार उनकी शादी की तारीख भी सामने आई है। सोशल मीडिया पर मीरा चोपड़ा का वेडिंग कार्ड वायरल हो रहा है। जानिए एक्ट्रेस कब कहां और किस शख्स के साथ शादी करने वाली हैं।

    Hero Image
    मीरा चोपड़ा इस दिन करेंगी शादी। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Meera Chopra Wedding: प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) के बाद एक और चोपड़ा सिस्टर शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। परिणीति और प्रियंका की तरह फिल्मी दुनिया में नाम कमाने वालीं मीरा चोपड़ा (Meera Chopra) अपनी जिंदगी का एक नया अध्याय शुरू करने जा रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुछ समय पहले मीरा चोपड़ा ने फैंस को गुडन्यूज दी थी कि वह अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड रक्षित केजरीवाल (Rakshit Kejriwal) के साथ शादी करने जा रही हैं। अभिनेत्री की शादी का कार्ड भी सामने आ गया है। जानिए प्री-वेडिंग से लेकर शादी तक की सारी डिटेल्स यहां।

    मीरा चोपड़ा राजस्थान में करेंगी शादी

    साल 2018 में प्रियंका चोपड़ा ने निक जोनस के साथ जोधपुर के उम्मेद भवन में शाही तरीके से शादी की थी। पिछले साल परिणीति चोपड़ा ने राघव चड्ढा के साथ उदयपुर में सात फेरे लिये। प्रियंका और परिणीति की तरह मीरा चोपड़ा भी राजस्थान में शादी करने वाली हैं। वह जयपुर में रक्षित के साथ शादी के बंधन में बंधेंगी।

    यह भी पढ़ें- Bollywood: शांति के लिए पहाड़ों में चली जाती हूं... मुंबई की भीड़-भाड़ से बचने के लिए मीरा चोपड़ा अपनाती हैं ये ट्रिक

    मीरा चोपड़ा का वेडिंग कार्ड 

    मीरा चोपड़ा की शादी की रस्में 11 मार्च से शुरू होंगी और 12 मार्च को मीरा व रक्षित एक हो जाएंगे। मीरा और रक्षित की शादी की रस्में मेहंदी के साथ शुरू होंगी। मेहंदी के बाद शाम को संगीत और कॉकटेल नाइट होगी। 12 मार्च को दिन में हल्दी सेरेमनी होगी और फिर शाम को मीरा और रक्षित वरमाला-फेरे लेंगे। शादी जयपुर के कुंडा के लग्जरी होटल में होगी।

    View this post on Instagram

    A post shared by F I L M Y G Y A N (@filmygyan)

    शादी के बाद मीरा चोपड़ा और रक्षित की रिसेप्शन पार्टी भी सेलिब्रेट की जाएगी। कपल पूल साइड रिसेप्शन एन्जॉय करेगा। 

    मीरा लम्बे समय से फिल्मी दुनिया में एक्टिव हैं। उन्हें 'सेक्शन 375', 'सफेद' जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है। एक्ट्रेस ने 'मरुधामलाई' और 'अन्बे आरुयीरे' जैसी कुछ साउथ की फिल्मों में भी काम किया है।

    यह भी पढ़ें- चचेरी बहन Parineeti Chopra से खास अच्छा नहीं Meera Chopra का रिश्ता, बोलीं- ''मैं ज्यादा क्लोज नहीं''