Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चोपड़ा खानदान में फिर बजेगी शहनाई, परिणीति के बाद प्रियंका की ये बहन बनेगी दुल्हन, राजस्थान में होगी शादी

    Updated: Wed, 31 Jan 2024 11:59 AM (IST)

    एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने सितंबर 2023 में राघव चड्ढा से शादी कर अपने जिंदगी के नए पड़ाव की ओर कदम रखा था। अब उनके बाद चोपड़ा खानदान की एक और बेटी दुल्हन बनने वाली है। एक्ट्रेस मीरा चोपड़ा की जल्द ही शादी होने वाली है। उन्होंने डेस्टिनेशन वेडिंग से लेकर वेडिंग मंथ तक का खुलासा किया है। मीरा की शादी में निक-प्रियंका धूम मचाते नजर आ सकतें हैं।

    Hero Image
    एक्ट्रेस मीरा चोपड़ा (फाइल फोटो). फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Meera Chopra Wedding: साल 2023 में फिल्मी गलियारों से कई घरों में शहनाई बजी। अब 2024 में भी कई सेलिब्रिटीज के घर शादी की शहनाइयां गूंजेंगी। पिछले साल प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) की कजिन परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) ने 'आप' नेता राघव चड्ढा से शादी कर ली थी। अब चोपड़ा खानदान में एक बार फिर शादी को लेकर जश्न का माहौल बनने वाला है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चोपड़ा खानदान में फिर बजेगी शहनाई

    'सफेद' फेम एक्ट्रेस मीरा चोपड़ा इस साल शादी करने की तैयारी में हैं। वह अपनी जिंदगी का नया सफर शुरू करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। एक्ट्रेस ने टाइम्स को दिए इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया है कि वह कब शादी करेंगी। इसी के साथ मीरा चोपड़ा ने एक वीडियो भी शेयर किया है, जो उनके जल्द दुल्हन बनने की बात को पक्की करता है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Laxmikant Babloo Rai (@laxmikantbabloo)

    इस राज्य में सात फेरे लेंगी एक्ट्रेस

    मीरा ने बताया कि उनकी शादी मार्च में होगी। डेट भी फाइनलाइज कर ली गई है। एक्ट्रेस ने कहा कि वह राजस्थान में शादी करना चाहती हैं। इसके लिए राजस्थान में ही शानदार वेन्यू की तलाश की जा रही है। मीरा ने अपने होने वाले पति के बारे में कोई डिटेल नहीं दी, मगर इतना जरूर कहा कि धीरे-धीरे वह अपनी शादी से जुड़ी हर कड़ी का खुलासा करती रहेंगी।

    शादी में शामिल होंगे निक-प्रियंका

    मीरा ने कहा कि शादी के लिए निक जोनस (Nick Jonas) और प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) को आमंत्रित किया जाएगा। अगर वह किसी प्रोजेक्ट में बिजी नहीं होंगे, तो जरूर आएंगे।

    मीरा ने इन फिल्मों में किया है काम

    मीरा ने 'सेक्शन 375', 'सफेद' जैसी फिल्मों में काम किया है। इसी के साथ एक्ट्रेस ने साउथ जोन में भी अपने टैलेंट का दमखम दिखाया है। मीरा ने 'मरुधामलाई' और 'अन्बे आरुयीरे' जैसी कुछ साउथ की फिल्मों में काम किया है।

    यह भी पढ़ें: Pulkit-Kriti Engagement: पुलकित सम्रात और कृति खरबंदा की हुई सगाई? रोका सेरेमनी से वायरल हुई ये तस्वीरें