Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मैंने उसे ट्रॉमाटाइज किया...' Priyanka Chopra की मां मधु चोपड़ा को क्यों हुआ अपनी परवरिश पर शक, आज भी है पछतावा

    प्रियंका चोपड़ा के पेरेंट्स ने उन्हें बहुत ही कम उम्र में बोर्डिंग स्कूल में डाल दिया था। एक्ट्रेस जब 7 साल की थी जब उन्हें माता-पिता ने खुद से अलग कर दिया था। प्रियंका चोपड़ा की मां ने एक इंटरव्यू में इस पर बात की और बताया कि उन्हें अपनी परवरिश पर शक होने लगा था जिसकी वजह से उन्होंने ये फैसला लिया।

    By Surabhi Shukla Edited By: Surabhi Shukla Updated: Sat, 08 Mar 2025 09:19 PM (IST)
    Hero Image
    प्रियंका चोपड़ा अपनी मां के साथ (Photo: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। प्रियंका चोपड़ा ने अपने पहले कई इंटरव्यू में बोला है कि उन्होंने अपने बचपन का काफी समय अपने माता-पिता से दूर बरेली में बिताया है। अब एक इंटरव्यू में प्रियंका चोपड़ा की मां ने बताया कि उन्हें आज भी इस बात का बेहद अफसोस है कि उन्होंने इतनी छोटी सी उम्र में प्रियंका चोपड़ा को बोर्डिंग स्कूल में पढ़ने भेजा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मधु चोपड़ा न क्यों भेजा बोर्डिंग स्कूल?

    मधु चोपड़ा ने इस बात को माना कि उन्हें प्रियंका को इसके लिए मेंटली तैयार करना चाहिए था। उन्होंने कहा कि उनकी वजह से एक्ट्रेस सदमे में चली गई थीं। मधु चोपड़ा ने बताया कि उन्हें अपनी परवरिश पर सिर्फ एक बार शक हुआ जब उन्होंने प्रियंका को बोर्डिंग स्कूल भेजा था। प्रियंका सिर्फ सात साल की थीं जब उन्हें लखनऊ के ला मार्टिनियर गर्ल्स स्कूल में पढ़ने के लिए भेजा गया था।

    यह भी पढ़ें: 'मां-बाप से मिलने के लिए लेना पड़ता है अपॉइंटमेंट', Priyanka Chopra की मां ने पोती को लेकर कही ऐसी बात

    उन्होंने कहा, "जब मैंने उसे बोर्डिंग स्कूल भेजा, तो मुझे उस समय थोड़ा आत्म-संदेह हुआ और मुझे आज भी इसका पछतावा है। वरना मुझे अपने किसी भी फैसले पर पछतावा नहीं हुआ।" जब उनसे पूछा गया कि उन्हें इस फैसले पर पछतावा क्यों है, तो मधु ने कहा कि उन्होंने बोर्डिंग स्कूल की वास्तविकताओं के लिए तैयार किए बिना एक बच्चे को वहां पहुंचा दिया था इसलिए।

    टूट गया था मधु चोपड़ा का दिल

    मधु चोपड़ा ने आगे कहा- 'मैंने एक छोटे से बच्चे को ट्रॉमाटाइज किया। उसको दिमागी रूप से तैयार नहीं किया था कि आप बोर्डिंग में जा रहे हैं। मैं उसे टेस्ट के लिए लेकर गई थी। ये हम दोनों के लिए दिल टूटने जैसा था लेकिन वो बहुत आत्मविश्वासी थी और वो फिर वहां रुकी। मधु चोपड़ा ने बताया कि उन्हें प्रियंका चोपड़ा को बोर्डिंग स्कूल क्यों भेजना पड़ा?'

    मधु चोपड़ा को अपनी पेरेंटिंग पर हुआ शक

    मधु चोपड़ा ने बताया कि एक बार प्रियंका अपनी डॉल के साथ खेल रही थीं। तो उन्होंने अपने पापा से कहा देख नहीं रहे मैं बिजी हूं। मैंने जब ये सुना तो मुझे लगा ऐसे तो मैं बोलती हूं। इसके बात मुझे खुद पर डाउट होने लगा और मुझे लगा कि मेरी पेरेंटिंग गलत है।

    हम उसे बहुत प्यार करते थे और मुझे लगा कि हम उसे इस तरह बिगाड़ रहे हैं। इसलिए मैंने उसे बोर्डिंग स्कूल भेज दिया लेकिन ये अच्छा डिसीजन नहीं था।

    यह भी पढ़ें: 3 बच्चों के बाप के साथ किसिंग सीन फिल्माने से एक्ट्रेस ने कर दिया था मना, सेट पर गुस्से में भड़क उठा था एक्टर!