Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Priyanka Chopra की Oscar शॉर्टलिस्टेड फिल्म Anuja ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज के लिए तैयार, कब और कहां देखें

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Wed, 15 Jan 2025 02:38 PM (IST)

    प्रियंका चोपड़ा अब एक्टर के साथ फिल्मों को प्रोड्यूस करने का काम भी करने लगी हैं। एक्ट्रेस से जुड़ी खबर आ रही है कि प्रियंका चोपड़ा मिंडी कलिंग और गुनीत मोंगा की ओर की तरफ से ऑस्कर शॉर्टलिस्टेड शॉर्ट फिल्म जल्द ही ओटीटी रिलीज की जाने वाली है। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर खबर पर रिएक्ट करते हुए खुशी भी जाहिर की है। आइए बताते हैं फिल्म के बारे में...

    Hero Image
    ऑस्कर-शॉर्टलिस्टेड फिल्म अनुजा को मिली ओटीटी रिलीज (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Priyanka Chopra: एडम जे ग्रेव्स के निर्देशन में बनी ऑस्कर-शॉर्टलिस्टेड शॉर्ट फिल्म अनुजा को अब ओटीटी पर स्ट्रीम होने वाली है। फिल्म को प्रियंका चोपड़ा, मिंडी कलिंग और अकादमी पुरस्कार विजेता गुनीत मोंगा की तरफ से खूब सपोर्ट मिला है। फिल्म की निर्माता सुचित्रा मट्टई निर्देशक एडम जे ग्रेव्स की पत्नी हैं। अनुजा को 97वें एकेडमी अवॉर्ड्स में बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म कैटेगरी के लिए चुना गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या है फिल्म की कहानी?

    अनुजा की कहानी की बात करें तो ये 9 साल की लड़की के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसका नाम अनुजा होता है, जो अपनी बड़ी बहन पलक के साथ दिल्ली की एक ब्लैक-एली कपड़ा फैक्ट्री में काम करती है। जब अनुजा को स्कूल जाने का मौका मिलता है, तो उसे लाइफ चैलेंजिंग चॉइस का सामना करना पड़ता है, जो उसके परिवार के भविष्य को काफी प्रभावित करता है।

    Photo Credit- IMDb

    ये भी पढ़ें- जब किरदार के लिए Sridevi ने जोखिम में डाल दी थी जान, डॉक्टर की वॉर्निंग के बाद भी दांव पर लगा दी थी आंखें

    Photo Credit- Instagram

    प्रियंका ने जाहिर की खुशी

    फिल्म को 97वें अकादमी पुरस्कार में बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म कैटेगरी में नामांकन के लिए चुना गया है। इसमें अनन्या शानबाग (पलक), सजदा पठान (अनुजा), नागेश भोसले (मिस्टर वर्मा) हैं। अनुजा दो बहनों की उम्मीद भरी कहानी बताती है, जो अपने शोषण और बहिष्कार की दुनिया में खुशी और अवसर खोजने के लिए संघर्ष कर रही हैं। प्रियंका ने ऑस्कर शॉर्टलिस्ट के बाद एक पोस्ट शेयर किया जिसमें एक्ट्रेस ने लिखा, 'इस खूबसूरत फिल्म पर गर्व है।' फिलहाल इसकी रिलीज डेट पर कोई अपडेट सामने नहीं आया है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Netflix India (@netflix_in)

    प्रियंका चोपड़ा का वर्क फ्रंट

    प्रियंका चोपड़ा को आखिरी बार सीरीज सिटाडेल में देखा गया था। इसके अलावा हाल में खबर आई थी कि एक्ट्रेस जल्द ही बॉलीवुड की फिल्म में नजर आने वाली है। वहीं प्रियंका की झोली में कई और हॉलीवुड के बड़े प्रोजेक्ट्स भी हैं, जिनपर वो काम करने वाली हैं।

    Photo Credit- Instagram

    ऑस्कर्स 2025 में होगी देरी

    फिलहाल लॉस एंजेलिस में भड़की आग के कारण वहां का माहौल काफी मुश्किल है। हाल ही में खबर आई थी कि ऑस्कर्स अवॉर्ड्स 2025 को फिलहाल के लिए टाल दिया गया है। कई बड़ी संस्थाएं ऐसे हालातों में पीड़ितों की मदद के लिए सामने आ रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार, इस आग के चलते 135 बिलियन डॉलर से 150 बिलियन डॉलर (11 से करीब 13 लाख करोड़) तक का नुकसान हो चुका है।  

    ये भी पढ़ें- Jailer 2 Teaser Reaction: 4 मिनट के टीजर में यूजर्स को दिखा 'हुकुम का इक्का', बोले- अगली पुष्पा 2 बन सकती है फिल्म