जब किरदार के लिए Sridevi ने जोखिम में डाल दी थी जान, डॉक्टर की वॉर्निंग के बाद भी दांव पर लगा दी थी आंखें
फिल्मी दुनिया के कलाकारों को हम पर्दे पर खतरनाक सीन करते हुए देखा है। एक दर्शक के तौर पर हम सोचते हैं ये सीन कितना कूल था या कितना शानदार था। पर कई बार हम उस सीन को सफल बनाने के पीछे की कहानी को नहीं जान पाते। श्रीदेवी ने भी अपने करियर में एक ऐसा रोल किया था जिसके लिए उन्होंने अपनी जान तक जोखिम में डाल दी थी।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड में कई ऐसी फिल्में बनी हैं जिसमें पहले किसी और को लिया जाना था बाद में कास्टिंग किसी और की हो गई है। कई बार किसी और को चुनने का फैसला भी सफल साबित होता है और मूवी बॉक्स ऑफिस से लेकर दर्शकों के दिलों में धमाल मचा देती है।
हालांकि कई बार ऐसा भी देखा जाता है कि मूवी के लिए एक्टर या एक्ट्रेस रिस्क तक लेने को तैयार हो जाते हैं। आज हम आपको ऐसी ही एक रिस्क टेकर अभिनेत्री के बारे में बताने वाले हैं जिन्होंने फिल्म के लिए अपनी आंखों को रिस्क पर लगा दिया था।
नगीना के लिए जया प्रदा ने कर दिया था इनकार
ये बात है 1986 में आई फिल्म नगीना (Nagina) की। ये मूवी उस साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी। लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि इस फिल्म के लिए पहले मेकर्स ने जया प्रदा को कास्ट करने के सोचा था। फिल्म के निर्देशक हरमेश मल्होत्रा फिल्म की स्क्रिप्ट लेकर सबसे पहले जया के पास ही गए थे।
Photo Credit- Instagram
नगीना के लिए एक्ट्रेस को बताया गया कि शूटिंग के दौरान उन्हें असली सांपों के साथ भी शूट करना पड़ेगा। जया प्रदा को सांपों से डर लगता था तो जैसे ही उन्होंने सुना कि असली सांप के साथ कुछ सीन और गाने करने होंगे तो उन्होंने तुरंत इसके लिए मना कर दिया।
सांपों के सपने देखती थी श्रीदेवी
साल 1985 में आए एक इंटरव्यू के दौरान श्रीदेवी ने बताया था कि उनको सांप के सपने आते हैं। दिवंगत अभिनेत्री ने कहा, 'मैं बहुत सपने देखती हूं, लगभग रोज। मेरे सपनों में ज्यादातर सांप और भूत-प्रेत होते हैं। लोगों ने मुझे बताया कि सपने में सांप देखने के अर्थ है कि तुम्हारे बहुत सारे दुश्मन हैं।' सपने में सांप देखने वाली अभिनेत्री ने किन परिस्थितियों में फिल्म नगीना साइन की इसका जवाब लेखक सत्यार्थ ने अपनी किताब ‘श्रीदेवी: द एटरनल स्क्रीन गॉडेस’ में दिया है।
ये भी पढ़ें- 16 साल की उम्र में डेब्यू, 19 साल में मौत, Divya Bharti के निधन के बाद को-स्टार के साथ हुई थी अजीब घटना
तपते बुखार में श्रीदेवी के पास पहुंचा नगीना का ऑफर
एक तरफ जहां हरमेश मल्होत्रा की नगीना के लिए जया ने मना कर दिया था वहीं दूसरी तरफ उनके मन में ख्याल आ रहे थे कि फिल्म के लिए उन्हें श्रीदेवी से बात करनी चाहिए। वो स्क्रिप्ट लेकर श्रीदेवी के पास पहुंच गए, एक्ट्रेस को उस वक्त बुखार था और वो घर पर आराम कर रही थीं। किताब में बताया गया कि श्रीदेवी ने स्क्रिप्ट उठाई, सरसरी निगाह से कहानी पढ़ी और फिल्म के लिए तुरंत तैयार हो गईं।
Photo Credit- Prime Video
अभिनेत्री की मां को भी फिल्म की स्टोरी काफी पसंद आई थी। श्रीदेवी की मां ने एक इंटरव्यू के बताया था, 'हीरोइन ओरिएंटेड ये उसकी पहली फिल्म है। मुझे पता है कि वो इस फिल्म को अच्छे तरीके से करेगी। इसलिए मैंने उसकी बाकी सभी फिल्में कैंसिल कर दीं और कहा कि वो सिर्फ नगीना पर फोकस करे।'
डॉक्टर से मिली थी लेंस न पहनने की सलाह
एक्ट्रेस ने फिल्म तो साइन कर ली थी मगर आगे उनके लिए कई नई चुनौतियां इंतजार कर रही थीं। फिल्म का फेमस गाना 'मैं तेरी दुश्मन' तो आपको याद ही होगा। उस समय गाने के खूब चर्चे हुए थे। उनकी काबिलियत और डेडिकेशन इस बात से समझने की कोशिश कीजिए कि शूटिंग के दौरान लगातार लेंस पहनने की वजह से उनकी आंखों में तकलीफ होनी शुरू हो गई थी।
Photo Credit- Instagram
शूटिंग के बाद उनकी हालत ऐसी हो गई थी कि उनकी आंखों के खराब होने के चांसेज काफी ज्यादा हाई हो गए थे। डॉक्टर ने उन्हें लेंस इस्तेमाल ना करने की सलाह भी दे दी थी।
ये भी पढ़ें- Amitabh Bachchan ने विनोद खन्ना के बीच सेट पर हुआ था कुछ ऐसा, एक्टर ने फेंक मारा था गिलास, जानें किस्सा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।