Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Priyanka Chopra ने 30 साल की उम्र में फ्रीज करवाए थे अपने एग्स, इस खास शख्स ने दी थी सलाह

    By Aditi YadavEdited By: Aditi Yadav
    Updated: Wed, 29 Mar 2023 02:02 PM (IST)

    Priyanka Chopra प्रियंका चोपड़ा अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपने निजी जीवन को लेकर भी काफी चर्चा में रहती है। हाल में उन्होंने एक राज से पर्दा उठाया है। अभिनेत्री ने खुलासा किया कि उन्होंने अपनी 30 साल की उम्र में ही अपने एग्स फ्रीज करवाए थे।

    Hero Image
    Priyanka chopra, priyanka chopra citadel, priyanka chopra motherhood, priyanka chopra daughter, malti, Entertainment News in Hindi, Bollywood News

     नई दिल्ली, जेएनएन। Priyanka Chopra: प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने हाल ही में बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री को लेकर  Dax Shepherd के पॉडकास्ट आर्मचेयर एक्सपर्ट (Armchair Expert) के शो का हिस्सा बनी थी।

    इस दौरान अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खुलासा किया है। इस एक बार फिर प्रियंका ने अपने निजी जीवन के एक राज से पर्दा उठाया है। अभिनेत्री ने खुलासा किया कि उन्होंने अपनी मां की सलाह पर अपने एग्स फ्रीज करवाए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रियंका चोपड़ा ने करवाए थे एग्स फ्रीज

    प्रियंका ने खुलासा किया है कि वह जब 30 साल की थी तो उन्होंने अपने एग्स फ्रीज करवाए थे। अभिनेत्री ने खुलासा किया, 'मैंने अपने 30वें साल में ऐसा किया और अपने काम पर ध्यान लगाए रखा। ऐसा करने से मुझे स्वतंत्रता महसूस हुई क्योंकि मैं अपने करियर में बहुत कुछ हासिल करना चाहती थी। तो सभी तरह की चिंताओं को छोड़कर मैंने अपनी मां की सलाह से अपने एग्स फ्रीज करा दिए थे।'

    मां के कहने पर करवाए थे

    इस बातचीत में उन्होंने यह भी बताया है कि ऐसा करने की सलाह उन्हें उनकी मां मधु चोपड़ा ने दी थी, जो एक महिला डॉक्टर हैं। मैं अपने सभी युवा मित्रों को बता दूं कि बायोलॉजिकल क्लॉक सच में है। 35 के बाद गर्भवती होना बहुत कठिन हो जाता है। खासकर उन महिलाओं के साथ जो जीवन भर काम करती रही हैं, लेकिन इस समय विज्ञान ने इतनी तरक्की कर ली है कि अगर आप इसे वहन कर सकते हैं, तो मैं लोगों से कहती हूं कि आप करिए।

    प्रियंका की आने वाली फिल्में

    एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें तो, जल्द ही स्पाई थ्रिलर सीरीज सिटाडेल में नजर आने वाली हैं। इसके साथ ही वह एक रोमांटिक कॉमेडी "इट्स ऑल कमिंग बैक टू मी" में भी दिखाई देंगी। इसके अलावा वह बॉलीवुड में फिल्म जी ले जरा में भी नजर आएंगी। इस फिल्म में उनके साथ एक्टर फरहान अख्तर, आलिया भट्ट और कटरीना कैफ दिखाई देंगी। जल्द इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू होगी।