Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    प्रियंका ने ओबामा के साथ किया डिनर, देखिए शानदार शाम की तस्वीर

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Sun, 01 May 2016 05:27 PM (IST)

    बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ व्हाइट हाउस में डिनर किया। इस खास मौके की एक शानदार तस्वीर ये रही, जिसे खुद प्रियंका ने शेयर किया है।

    नई दिल्ली (जेएनएन)। बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने शनिवार को अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ व्हाइट हाउस में डिनर किया। दरअसल, प्रियंका को 'annual White House Correspondents' डिनर के लिए आमंत्रित किया गया था। प्रियंका ने रविवार को इंस्टाग्राम पर इस खास मौके की एक शानदार तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो बराक ओबामा और उनकी पत्नी मिशेल ओबामा के साथ नजर आ रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    28 की हुईं अनुष्का, बचपन में दिखती थीं ऐसी, एक चीज अब भी नहीं बदली

    Lovely to meet the very funny and charming @barackobama and the beautiful @michelleobama . Thank you for a lovely evening. Cannot wait to start working on your girls education program #whitehousecorrespondentdinner

    A photo posted by Priyanka Chopra (@priyankachopra) on

    इसके साथ प्रियंका ने लिखा है, 'बहुत ही मजेदार और आकर्षक बराक ओबामा और खूबसूरत मिशेल ओबामा से मिलना शानदार रहा। प्यारी शाम के लिए आपका शुक्रिया। आपके गर्ल्स एजुकेशन प्रोग्राम से जुड़कर काम करने के लिए उत्साहित हूं।'

    अनुष्का के बर्थडे पर 'सुल्तान 2' का टीजर, मिलिए हरियाणा की शेरनी से

    ट्वीट कर प्रियंका ने की थी डिनर पर जाने की पुष्टि

    इससे पहले प्रियंका ने ट्वीट कर डिनर में शिरकत करने की पुष्टि की थी। दरअसल, एक ट्विटर चैट के दौरान फैंस को जवाब देते हुए उन्होंने लिखा था, 'हां, मैं हिस्सा लूंगी।’ प्रियंका अपने वर्क कमिटमेंट्स के कारण डिनर में शामिल होने को लेकर निश्चित नहीं थीं।

    आपको बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और उनकी पत्नी मिशेल ओबाबा द्वारा यह डिनर होस्ट किया गया था, जिसमें विल स्मिथ, जाडा पिनकेट स्मिथ, केरी वाशिंगटन, शोंडा राइम्स, किम करदाशियां की मॉडल बहन केंडल जेनर समेत हॉलीवुड की अन्य नामचीन हस्तियां द्वारा शिरकत किया जाना था।

    'बागी' ने देश भर में कमाई के मामले में बनाया ये शानदार रिकॉर्ड