Move to Jagran APP

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास की शादी से उम्मेद भवन पैलेस ने 4 दिन में कमाए 3 करोड़!

Priyanka Chopra And Nick Jonas Four Days Wedding प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास ने इस मौके पर राजसी अंदाज में शादी की थी।

By Rupesh KumarEdited By: Published: Thu, 19 Dec 2019 06:17 PM (IST)Updated: Thu, 19 Dec 2019 11:37 PM (IST)
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास की शादी से उम्मेद भवन पैलेस ने 4 दिन में कमाए 3 करोड़!
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास की शादी से उम्मेद भवन पैलेस ने 4 दिन में कमाए 3 करोड़!

नई दिल्ली, जेएनएनl प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास ने अपनी शादी जोधपुर के भव्य उम्मेद भवन पैलेस में की थी। चार दिन तक चले इस समारोह के कारण उम्मेद भवन पैलेस को अगले 3 महीने का खर्च चलाने जितनी कमाई हो गई थींl प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास की शादी शानदार अंदाज में हुई थीं। दोनों की शादी हिंदू और क्रिश्चन परंपराओं के अनुसार किया गया था।

loksabha election banner

उम्मेद भवन पैलेस में मेहंदी, संगीत, क्रिश्चन शादी और हिंदू शादी समारोह आयोजित किए गए थे और कुल चार कार्यक्रम आयोजित किए गएl

 

View this post on Instagram

We love them so much 😍😭 My promise. Then..today.. forever. You bring me joy, grace, balance, excitement, passion.. all in the same moment...thank you for finding me..Happy First wedding anniversary Husband.. @nickjonas ❤️💋 And Thank you to everyone for the love and good wishes. We feel blessed. Via @priyankachopra ❤️ #priyankachopra #nickjonas #mrandmrsjonas #nickyanka

A post shared by Nick&Priyanka Jonas FC (@nickyanka18) on

उम्मेद भवन पैलेस को संचालित करने वाले इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक पुनीत चटवाल ने हाल ही में टाइम्स नेटवर्क के इंडिया इकोनॉमिक कॉन्क्लेव में इस बात का खुलासा किया कि निक और प्रियंका की शादी ने उन्हें तीन महीने तक का खर्चा चलाने जितना पैसा दिया था।

 

View this post on Instagram

Just one day left for these lovebirds’s first anniversary and we can’t keep calm 😍❤️ #nickjonas #priyankachopra #mrandmrsjonas #nickyanka

A post shared by Nick&Priyanka Jonas FC (@nickyanka18) on

उन्होंने कहा, ‘पिछले साल उम्मेद भवन पैलेस में प्रियंका चोपड़ा की शादी थी और इससे हमें 3 महीने जितना राजस्व मिला है।’ कथित तौर पर इस जोड़े ने इस पैलेस के लिए कुल 3.2 करोड़ से अधिक ($ 461,000) खर्च किए। मेहमानों को महल में कमरे दिए गए थे और पूरे महल को बाहरी लोगों के लिए चार दिनों के लिए बंद कर दिया गया था। निक और प्रियंका पिछले साल 2 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधे थे। उन्होंने पहले क्रिश्चन अंदाज में शादी की थीl

 

View this post on Instagram

Says Nick about being married for a year now #nickjonas #priyankachopra #nickyanka #mrandmrsjonas ( cr: access online)

A post shared by Nick&Priyanka Jonas FC (@nickyanka18) on

इसके बाद पारंपरिक हिंदू अंदाज में शादी हुई। प्रियंका और निक दोनों इस मौके पर राजसी अंदाज में नजर आए थे। दोनों ने हाल ही में अपनी शादी की पहली सालगिरह सोशल मीडिया पर शानदार पोस्ट डालकर भी मनाई। प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड की बड़ी एक्ट्रेस है और वह कई फिल्मों में काम कर चुकी हैंl हाल ही में वह फिल्म ‘द स्काई इज पिंक’ में नजर आई थींl


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.