नई दिल्ली, जेएनएन। भारतीय टेनिस सनसनी सानिया मिर्जा की गिनती सबसे प्रभावशाली एथलीटों में होती है। कई वर्षों तक स्पोर्ट्स की फील्ड में बेहतरीन सेवाएं देने के बाद सानिया मिर्जा ने कुछ दिनों पहले रिटायरमेंट का ऐलान किया था। उन्होंने कहा था कि वह आखरी ऑस्ट्रेलियन ओपन खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। रोहन बोपन्ना के साथ अपने फाइनल मैच के दौरान सानिया ने स्पीच दी, जिसे बोलते ही वह रो पड़ीं।

बॉलीवुड सितारों ने की तारीफ

फेयरवेल स्पीच की शुरुआत के दो चार शब्द बोलते ही सानिया मिर्जा अपने आंसुओं को रोक नहीं पाईं। स्टेडियम में मौजूद सभी लोगों के लिए यह एक भावुक कर देने वाला पल था। न सिर्फ उनके फैंस बल्कि बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के लिए भी सानिया मिर्जा का रिटायरमेंट भावुक कर देने वाला रहा। प्रियंका चोपड़ा सहित तमाम सितारों ने उनकी तारीफ में कुछ बातें कहीं।

इंस्टाग्राम स्टोरी पर ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा ने सानिया मिर्जा का उनके बेटे इजहान मिर्जा मलिक के साथ वीडियो शेयर किया। उन्होंने लिखा, '@Legend @mirzasaniar'

'आप हमेशा जीतती रही हैं'

'सलाम वेंकी' एक्ट्रेस काजोल ने ट्विटर पर सानिया मिर्जा को लेकर अपने थॉट्स शेयर किए। उन्होंने लिखा, 'आप हमेशा भारत और महिलाओं के लिए इंस्पिरेशन रहीं हैं... और आप हमेशा जीतती रही हैं।'

'आप याद किए जाओगे लेकिन भुलाए नहीं जाओगे'

अभिषेक बच्चन ने सानिया मिर्जा की तारीफ में लिखा, 'आपने हमेशा भारत को गौरवान्वित महसूस कराया है और कई लोगों के लिए एक इंस्पिरेशन रही हैं। रिलैक्सिंग रिटायरमेंट के लिए शुभकामनाएं। आप हमेशा याद किए जाओगे लेकिन कभी भुलाए नहीं जाओगे।'

दीया मिर्जा ने लिखा स्पेशल नोट

एक्ट्रेस दिया मिर्जा ने भी इंस्टाग्राम पर सानिया मिर्जा के लिए एक पोस्ट लिखा। उन्होंने लिखा, 'लड़कियों को हर जगह मजबूत बनाने के लिए बधाई। अच्छा करते रहो, चमकते रहो।'

तमाम बॉलीवुड हस्तियों में रितेश देशमुख में भी सानिया मिर्जा की तारीफ की। उन्होंने सानिया को 'ग्रेटेस्ट आफ ऑल टाइम' कहा।

यह भी पढ़ें: Pathaan: 429 करोड़ पर नहीं थमी 'पठान' की रफ्तार, सिर्फ 5 दिनों में ध्वस्त हुआ इन बड़ी फिल्मों का रिकॉर्ड!

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16: टीना के जाते ही शालीन ने दिया रूह को आमंत्रण, शिव और स्टैन के साथ बुलाई आत्मा

Edited By: Karishma Lalwani