Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रेग्नेंसी या Egg Freezing, मां बनने के लिए क्या ज्यादा आसान? Rajkummar Rao की वाइफ पत्रलेखा ने सुनाई आपबीती

    Updated: Fri, 05 Sep 2025 07:02 PM (IST)

    राजकुमार राव की पत्नी और एक्ट्रेस पत्रलेखा अपने पहले बच्चे का इस दुनिया में स्वागत करने के लिए तैयार हैं। अब पत्रलेखा तीन साल पहले अपने एग फ्रीजिंग सफर के दौरान आई मुश्किलों के बारे में बताया और बताया कि नेचुरल तरीके से प्रेग्नेंस होने और Egg Freezing की प्रोसेस में से मां बनने के लिए कौन सी राह आसान है।

    Hero Image
    प्रेग्नेंसी और Egg Freezing में से क्या है आसान

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। एक्ट्रेस पत्रलेखा अपने हसबैंड राजकुमार राव के साथ पहले बच्चे की उम्मीद कर रही हैं। अब हाल ही में उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी जर्नी के बारे में खुलकर बात की, उन्होंने बताया Egg Freezing की प्रोसेसे के बीच उन्हें किन मुश्किलों का सामना करना पड़ा। कपल ने अपनी प्रेग्नेंसी जुलाई में अनाउंस की थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पत्रलेखा ने नेचुरल प्रेग्नेंसी को बताया आसान

    सोहा अली खान के यूट्यूब चैनल पर पत्रलेखा ने खुलकर बात करते हुए कहा कि नेचुरल प्रेग्नेंसी एग फ्रीजिंग से ज्यादा आसान है। उन्होंने कहा, 'मैंने तीन साल पहले अपने एक फ्रीज किए थे और अब मैं प्रेग्नेंट हूं। मुझे लगता है नेचुरल तरीके से प्रेग्नेंट होना ज्यादा आसान है। मेरे डॉक्टर ने मुझे नहीं बताया था कि ये इतना मुश्किल होने वाला है।

    फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया

    यह भी पढ़ें- सिर्फ Rajkummar Rao तक पहुंचने के लिए Patralekha को कॉन्टैक्ट करते हैं लोग, बोलीं- 'मुझे कमतर महसूस...'

    यंग महिलाओं को दी ये सलाह

    उन्होंने इस प्रोसेस को फिजिकली और इमोशनल रूप से थका देने वाला बताया। एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'इसके अलावा जब मेरे एग फ्रीजिंग का काम पूरा हो गया, तो मुझे जो उदासी महसूस हुई, वह भी कम नहीं हुई। इसलिए, इन दोनों बातों को ध्यान में रखते हुए, मैं हमेशा यही सलाह दूंगी कि यंग लड़कियों को प्रेग्नेंट हो जाना चाहिए। यह उस पूरी प्रोसेस से गुजरने से कहीं ज्यादा आसान है'।

    पत्रलेखा ने याद करते हुए बताया कि शुरुआत में उन्हें पता ही नहीं चला कि वे प्रेंग्नेंट हैं, क्योंकि उन्होंने घर पर जो टेस्ट किया था वह नेगेटिव आया था। डॉक्टर से बात करने के बाद पता चला कि वे प्रेग्नेंट हैं। जिसके तीन महीने बाद तक हमने इसे निजी रखने का फैसला किया।     

       

    फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया

    ट्रैवल शो के दौरान थीं प्रेग्नेंट

    एक्ट्रेस ने यह भी खुलासा किया कि उन्होंने दिसंबर या जनवरी में ट्रैवल शो के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था और फिर मार्च में हमें पता चला कि हम प्रेग्नेंट हैं। अप्रैल तक हमें इसके लिए तैयार होना पड़ा, हम उन्हें बता भी नहीं सकते थे। हमें यह करना पड़ा क्योंकि यह एक कॉन्ट्रैक्ट था लेकिन यह बहुत डरावना था'।

    काम की बात करें तो पत्रलेखा पिछली बार प्रतीक गांधी के साथ फिल्म 'फुले' में नजर आई थीं।

    यह भी पढ़ें- Rajkummar Rao की पत्नी कहलाना पत्रलेखा को लगता है अजीब, बताया- उनके नाम का कहां उठाती हैं फायदा

    comedy show banner
    comedy show banner