Rajkummar Rao की पत्नी कहलाना पत्रलेखा को लगता है अजीब, बताया- उनके नाम का कहां उठाती हैं फायदा
राजकुमार राव और पत्रलेखा की प्रेम कहानी किसी फेयरीटेल से कम नहीं है। फिल्म सिटीलाइट के सेट से शुरू हुई इनकी लव स्टोरी 2021 में शादी के मंडप तक पहुंचीं। अब हाल ही में पत्रलेखा ने बताया कि आखिर भूल चूक माफ एक्टर राजकुमार राव की पत्नी कहलाना उन्हें क्यों अजीब लगता है।

जागरण न्यूजनेटवर्क, मुंबई। बॉलीवुड में कई ऐसे कपल्स हैं, जिनकी मुलाकात फिल्मों के सेट पर हुई। उन्हें एक-दूसरे के साथ काम करते हुए प्यार हुआ, इकरार हुआ और कहानी शादी के मंडप में पहुंच गई। जहां आलिया भट्ट-दीपिका पादुकोण जैसी एक्ट्रेसेज शादी के बाद भी लगातार बड़ी फिल्मों में काम कर रही हैं, तो वहीं कुछ ऐसी हैं, जिन्हें अपनी खुद की पहचान के लिए लड़ना पड़ता है।
कभी कभार इंडस्ट्री में शादीशुदा जोड़े में एक अगर प्रसिद्ध हो और दूसरा उतना नहीं हो, तो कई बार दिक्कतें आती हैं। सिटीलाइट्स और फुले फिल्म की अभिनेत्री पत्रलेखा के साथ भी कुछ ऐसा हुआ है। जिसके बारे में हाल ही में एक्ट्रेस ने दिल खोलकर बातचीत की।
राजकुमार राव की पत्नी होना नहीं आया कभी काम
मुंबई के मनोरंजन संवाददाता की एक रिपोर्ट के अनुसार, फुले एक्ट्रेस ने हाल ही में अभिनेता राजकुमार राव और अपनी शादीशुदा जिंदगी के बारे में बात की। साल 2021 में राजकुमार राव संग शादी के बंधन में बंधीं पत्रलेखा ने कहा,
"कई बार पार्टनर का प्रसिद्ध होना काम आता है, सच कहूं, तो मेरे काम नहीं आया है। उल्टा मुझे इस लेंस से देखा जाता है कि राजकुमार की पत्नी है। मुझे राजकुमार की वाइफ बोला जाता है, जो अजीब लगता है, क्योंकि मेरा भी नाम है, अलग व्यक्तित्व है"।
Photo Credit- Instagram
रेस्टोरेंट में उठाती हैं पति के नाम का फायदा
पत्रलेखा से जब ये पूछा कि क्या स्टार की पत्नी होने का कभी फायदा उठाया है? इस पर पत्रलेखा कहती हैं कि हां, कभी रेस्टोरेंट में टेबल नहीं मिलता है, तो उनका नाम ले लेती हूं। सिटीलाइट्स फिल्म में पहचान मिलने के बाद पत्रलेखा को वह मुकाम क्यों नहीं मिला? इस पर वह कहती हैं कि उस फिल्म के बाद लगा था कि मैं तो बड़ा नाम बन गई हूं, लेकिन हां मुझे कोई काम नहीं मिला"।
Photo Credit- Instagram
एक्ट्रेस ने कहा, "मैं भट्ट (महेश भट्ट) साहब के पास गई। उन्होंने कहा कि जो बना रहे थे, वही ऑफर कर सकता हूं। मैंने वह काम ले लिया। वह (लव गेम्स) बोल्ड फिल्म थी। उस वक्त काम करते रहना जरूरी था। हालांकि उस फिल्म में कोई दिक्कत नहीं थी। खैर, उससे सीखने को मिला कि डर में आप काम नहीं कर सकते हैं"।
फुले के बाद इन प्रोजेक्ट्स में दिखेंगी पत्रलेखा
पत्रलेखा के आगामी प्रोजेक्ट्स के बारे में बात की जाए, तो वह फुले के बाद अब सूर्यास्त में दिखेंगी, जिसकी शूटिंग फिलहाल चल रही है। इसके अलावा अभिनेत्री टीवी सीरीज गुलकंद टेल्स में भी नजर आने वाली हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।