Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Patralekhaa आज भी फिल्मों के लिए देती हैं ऑडिशन, कहा- 'मुझे यही तरीका लगता है सही'

    Updated: Fri, 19 Jul 2024 10:48 AM (IST)

    एक्टर राजकुमार राव की पत्नी और एक्ट्रेस पत्रलेखा इन दिनों अपने नए प्रोजेक्ट को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। एक्ट्रेस जल्द वेब सीरीज गुलकंदा टेल्स में न ...और पढ़ें

    Hero Image
    वेब सीरीज गुलकंदा टेल्स में अहम किरदार में दिखेंगी पत्रलेखा, (X Image)

    प्रियंका सिंह, मुंबई। इंडस्ट्री में एक दशक का सफर पूरा कर चुकीं अभिनेत्री पत्रलेखा को आज भी किसी नए एक्टर की तरह ऑडिशन देने में समस्या नहीं होती। अच्छे काम के लिए उन्हें यही तरीका सही लगता है। पत्रलेखा ने साल 2014 में फिल्म सिटी लाइट्स के साथ बॉलीवुड में कदम रखा था। फिल्म में उनके साथ राजकुमार राव लीड रोल में थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पत्रलेखा ने फिल्म इंडस्ट्री में अब 10 सालों का सफर पूरा कर लिया है। कई प्रोजेक्ट्स में उन्होंने अपनी दमदार अदाकारी दिखाई है और एक्ट्रेस फ्यूचर में भी ऐसे ही काम की तलाश में हैं।

    आज भी ऑडिशन देती हैं पत्रलेखा

    अपने एक दशक के अब तक के सफर में उतार-चढ़ाव को लेकर पत्रलेखा कहती हैं कि "करियर के पहले सात साल में मेरे पास खास प्रस्ताव नहीं आए थे, जो मिला वो किया, लेकिन कोरोना काल के दौरान जब डिजिटल प्लेटफॉर्म ने अलग तरह के कंटेंट बनाए तो मेरे पास बढ़िया काम आने लगे। पिछले तीन वर्ष में मैंने तीन-चार प्रोजेक्ट शूट किए हैं, जो अब आएंगे। मैं आज भी ऑडिशन देती हूं। मुझे उसी से काम मिलता है।"

    यह भी पढ़ें- Rajkummar Rao और पत्रलेखा के रोमांटिक पलों में रुकावट बने हुमा-साकिब, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ये वीडियो

    कैसे मिली गुलकंदा टेल्स ?

    उन्होंने आगे कहा, "मेरी वेब सीरीज गुलकंदा टेल्स आगामी दिनों में प्रदर्शित होगी। उसके निर्देशक के मन में पहले मुझे लेकर संशय था, पर मैंने मन बना लिया था कि उसमें काम करके रहूंगी। मैंने ऑडिशन लेने का आग्रह किया पर वह अच्छा नहीं गया। फिर मैंने घर पर ही स्वयं का ऑडिशन शूट करके भेजा। मेरे विश्वास ने काम किया और बात बन गई। पिछले 10 वर्ष से इंडस्ट्री में हूं, कई बार सफलता और असफलता आपके हाथ में नहीं होती, पर मैं हमेशा इसी मंत्र पर चली हूं कि कोशिश किए बिना मैं फेल नहीं होना चाहती हूं।"

    यह भी पढ़ें- Jyotirao Phule की जयंती पर रिलीज हुआ 'फुले' पोस्टर, प्रतीक-पत्रलेखा का दिखा शानदार अंदाज