Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Prassthanam song Dil Bevda Release: संजय दत्त की फिल्म के गाने के बोल है 'दिल बेवड़ा'

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Thu, 05 Sep 2019 03:44 PM (IST)

    Prassthanam song Dil Bevda Release संजय दत्त और मनीषा कोइराला एक लंबे अरसे के बाद एक बार फिर पर्दे पर साथ नजर आएंगेl

    Prassthanam song Dil Bevda Release: संजय दत्त की फिल्म के गाने के बोल है 'दिल बेवड़ा'

    नई दिल्ली, जेएनएनl संजय दत्त की फिल्म प्रस्थानम का नया गाना दिल बेवड़ा आज होगा रिलीजl संजय दत्त ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी हैंl फिल्म अभिनेता संजय दत्त अपनी आगामी फिल्म प्रस्थानम को लेकर तैयार हैl खास बात यह है कि इस फिल्म में अभिनय करने के अलावा इस फिल्म का निर्माण भी कर रहे हैंl इस फिल्म की प्रोडूसर उनकी पत्नी मान्यता दत्त हैl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस फिल्म में उनके अलावा मनीषा कोइराला, जैकी श्रॉफ की अली फजल, अमायरा दस्तूर की भी अहम भूमिका हैl

    जल्द इस फिल्म का नया गाना रिलीज किया जाएगाl इसका टीजर सोशल मीडिया पर जारी कर दिया गया हैl इसे 4 हजार बार देखा भी जा चुका हैl गाने के बोल दिल बेवड़ा हैl बेवड़ा का अर्थ शराबी होता हैl

    गौरतलब है कि संजय दत्त और मनीषा कोइराला एक लंबे अरसे के बाद एक बार फिर पर्दे पर साथ नजर आएंगेl वहीं इस फिल्म में अली फजल और अमायरा दस्तूर की भी अहम भूमिका हैl यह फिल्म दक्षिण की सुप्रसिद्ध फिल्म की हिंदी में बनी रिमेक हैl इस फिल्म को लेकर हाल ही में विवाद भी हुआ थाl फिल्म के निर्माताओं ने फिल्म बनाने से पहले अनुमति नहीं लेने की बात कही हैंl इसके अलावा उन्होंने संजय दत्त के अलावा उनके प्रोडक्शन हाउस को नोटिस भी जारी किया थाl

    यह भी पढ़ें: War Song Ghungroo Social Media Reaction: 4 घंटे में देखा 21 लाख बार, 16000+ आए कमेंट्स!

    संजय दत्त ने सजा काटने के बाद अपनी फ़िल्मी पारी को दोबारा शुरू की हैl इसे लेकर बहुत उत्साहित हैl गौरतलब है कि संजय दत्त की फिल्म दक्षिण भारत में इसी नाम से रिलीज हुई फिल्म की रीमेक फिल्म हैंl 

    फोटो क्रेडिट - Urban Asian twitter