Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ranveer Singh को टारगेट कर रहे हैं 'हनुमैन' डायरेक्टर प्रशांत वर्मा? वायरल क्रिप्टिक पोस्ट पर दी सफाई

    Updated: Tue, 09 Jul 2024 04:11 PM (IST)

    प्रशांत वर्मा और रणवीर सिंह कुछ समय पहले राक्षस पर साथ काम करने वाले थे लेकिन रचनात्मक दृष्टिकोण में अंतर के कारण ये फिल्म नहीं बन पाई। इस बीच अब उनका एक क्रिप्टिक पोस्ट ध्यान खींच रहा है जिसमें डायरेक्टर ने बिना किसी नाम लिए कटाक्ष किया है। प्रशांत वर्मा के इस पोस्ट को रणवीर सिंह से जोड़ा जा रहा है।

    Hero Image
    अलग हुई रणवीर सिंह और प्रशांत वर्मा की राह, (X Image)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। इस साल की शुरुआत में रिलीज हुई साउथ फिल्म हनुमैन ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाई। कम बजट में बनी इस फिल्म की सफलता ने हर सभी को हैरान किया। जब बॉलीवुड की बड़ी- बड़ी फिल्में थिएटर्स में टिक नहीं पा रही थी, तब प्रशांत वर्मा की हनुमैन ने शानदार बिजनेस कर चौका दिया। इसके बाद उन्होंने डायरेक्टर ने अपने अगले प्रोजेक्ट राक्षस की घोषणा कर दी, जिसमें रणवीर सिंह लीड हीरो का किरदार निभाने वाले थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, बाद में राक्षस को लेकर प्रशांत वर्मा और रणवीर सिंह के बीच अनबन की खबर आ गई। ये भी कहा गया कि फिल्म से एक्टर ने खुद को अलग कर लिया है।

    क्या रणवीर को किया टारगेट ?

    प्रशांत वर्मा और रणवीर सिंह की अनबन की खबरों के बीच दोनों की टीमों की तरफ से एक ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी किया गया। जिसमें कहा गया कि क्रिटिव डिफरेंस की वजह से प्रशांत वर्मा और रणवीर सिंह राक्षस में साथ में काम नहीं कर रहे हैं। वहीं, हाल ही में डायरेक्टर ने एक क्रिप्टिक पोस्ट एक्स पर शेयर किया, जिसे रणवीर सिंह से जोड़कर देखा जा रहा था। इस पर अब प्रशांत वर्मा सफाई दी है।

    यह भी पढ़ें- रणवीर सिंह ने अचानक छोड़ी 'हनुमैन' डायरेक्टर की फिल्म 'राक्षस', साउथ में नहीं बनी 'डॉन 3' एक्टर की बात?

    क्या बोले प्रशांत वर्मा ?

    प्रशांत वर्मा ने अपने ट्वीट में कहा, "एक दिन आपको एहसास होता है कि हर रिजेक्शन एक आशीर्वाद था।" इस पोस्ट को लेकर बात करते हुए डायरेक्टर ने हिंदुस्तान टाइम्स संग बातचीत में कहा कि वो रणवीर सिंह को टारगेट नहीं कर रहे थे। उन्होंने कहा,  "सुबह मुझे एक बहुत ही सामान्य भावना हुई और मैंने इसे पोस्ट करने के बारे में सोचा। मैं पूरे सफर के बारे में सोच रहा था।

    कभी नहीं बनती हनुमैन

    उन्होंने आगे कहा, अगर लोगों ने मुझे मेरे शुरुआती सालों में रिजेक्ट नहीं किया होता, तो मैं हनुमैन नहीं बना पाता। मैं आभारी महसूस कर रहा था, क्योंकि अगर मैंने उन फिल्मों में से कोई भी की होती जो मैंने पहले दूसरे एक्टर्स को ऑफर की थी, तो हनुमैन कभी नहीं बनती।"

    यह भी पढ़ें- दीपिका की प्रेग्नेंसी के बीच Ranveer Singh ने डिलीट कीं शादी की तस्वीरें? फैंस ने ली चुटकी- 'जॉनी सिंस के कारण...