Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रकाश राज ने उड़ाया अक्षय कुमार का मजाक तो भड़क गए फैंस, बोले- 'तुम रियल लाइफ में भी विलेन हो'

    By Ruchi VajpayeeEdited By:
    Updated: Sun, 11 Dec 2022 12:41 PM (IST)

    Prakash Raj Trolls Akshay Kumar पिछले दिनों अक्षय कुमार का एक लुक सामने आया जिसमें वो छत्रपति शिवाजी महाराज का किरदार निभाते नजर आए। फिल्म को लेकर साउथ एक्टर प्रकाश राज ने उनका सोशल मीडिया पर जमकर मजाक उड़ाया है।

    Hero Image
    Prakash Raj Trolls Akshay Kumar For Featuring Him As Chhatrapati Shivaji Maharaj

    नई दिल्ली, जेएनएन। सुपरस्टार अक्षय कुमार जल्द ही निर्माता महेश मांजरेकर की अपकमिंग पीरियड ड्रामा फिल्म में छत्रपति शिवाजी महाराज का किरदार निभाते नजर आने वाले हैं। फिल्म से उनका फर्स्ट लुक हाल ही में शेयर किया गया है। सोशल मीडिया पर अक्षय कुमार के लुक से ज्यादा चर्चे किसी और चीज के हैं। उन्हें ट्रोल करने वालों में अब साउथ एक्टर और राजनेता प्रकाश राज का भी नाम शामिल है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अक्षय कुमार की फिल्म का उड़ा मजाक

    छत्रपति शिवाजी महाराज के रूप में अक्षय कुमार के शुरुआती शॉट में झूमर का फ्रेम देखा जा सकता है। इसमें फिल्म डायरेक्टर से एक भूल हो गई। दरअसल, पहली बार देखने में लोगों ऐसा लग रहा जैसे की झूमर के पूरे रिम पर प्रकाश बल्ब लगे हैं।बल्ब का आविष्कार छत्रपति शिवाजी महाराज के शासनकाल (1630-1680) के काफी बाद यानी 1879 में हुआ था। इसे लेकर अक्षय कुमार को सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल किया जा रहा है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)

    प्रकाश राज ने किया ट्रोल

    साउथ फिल्मों के सुपर विलेन प्रकाश राज ने भी इसपर सवाल उठाया है और अक्षय कुमार पर जमकर निशाना साधा है। ट्विटर पर प्रकाश ने टीजर का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है। जिसके साथ उन्होंने अक्षय कुमार और पीएम मोदी को लेकर एक मीम भी शेयर किया है।

    लोगों ने प्रकाश राज को लिया आड़े हाथों

    अक्षय कुमार को ट्रोल करने के चक्कर में प्रकाश राज भी यूजर्स के निशाने पर आ गए। एक यूजर ने उन्हें लिखा कि आप लोग बॉलीवुड को गिराने में क्यों लगे हुए हो, ठीक है कि साउथ की फिल्में अच्छा कर रही हैं। पर इसका मतलब ये है कि बॉलीवुड की फिल्मों में आपको सिर्फ कमियां ही दिखाई देंगी। तो किसी ने कहा कि आप असल जिंदगी में भी विलेन ही हैं। 

    4 भाषाओं में रिलीज होगी फिल्म

    अक्षय कुमार के अलावा फिल्म में जय दुधाने, उत्कर्ष शिंदे, विशाल निकम, विराट मडके, हार्दिक जोशी, सत्या, अक्षय, नवाब खान और प्रवीण तारडे नजर आने वाले हैं। महेश मांजरेकर द्वारा निर्देशित फिल्म साल 2023 में दिवाली  पर मराठी, हिंदी, तमिल और तेलुगु में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

    अगले साल दिवाली पर रिलीज होगी फिल्म

    अपने सोशल मीडिया पर, अक्षय ने एक तस्वीर साझा की, जिसमें वह शिवाजी महाराज की एक तस्वीर के सामने आशीर्वाद मांग रहे हैं। उन्होंने फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'आज मराठी फिल्म वेडात मराठे वीर दौडले सात की शूटिंग शुरू कर रहा हूं जिस में छत्रपति शिवाजी महाराज जी की भूमिका कर पाना मेरे लिए सौभाग्य की बात है।

    ये भी पढ़ें

    Snakes On A Plane: जब उड़ते प्लेन में जहरीलें सांपों ने किया हमला, रोंगेटे खड़े कर देगा फिल्म का हर सीन

    Bigg Boss 16: शालीन भनोट दे रहे हैं टीना दत्ता को प्यार के नाम पर धोखा? कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक ने खोल दिया राज