Snakes On A Plane: जब उड़ते प्लेन में जहरीले सांपों ने किया हमला, रोंगेटे खड़े कर देगा फिल्म का हर सीन
Snakes On A Plane On OTT हाल ही में एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान में सांप मिलने से हड़कंप मच गया। जिसके बाद लोगों को हॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म स्नेक्स ऑन ए प्लेन की याद आ गई। आप भी इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इस फिल्म को देख सकते हैं।

नई दिल्ली, जेएनएन। फिल्मों की कहानी हमारी असल जिंदगी से जुड़ी होती हैं। पर कभी-कभी काल्पनिक कहानियां भी हमारे आस-पास ऐसे घटती हैं कि बस देखने सुनने वालों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं। शनिवार को ऐसा ही कुछ हुआ जिसके बाद लोगों को सुपरहिट हॉलीवुड फिल्म की याद आ गई। हुआ ये कि एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान में सांप मिलने से हड़कंप मच गया।
बीच उड़ान जब सांपों से भर गया प्लेन
दरअसल, सांप एयर इंडिया एक्सप्रेस विमान के कार्गो होल्ड में मिला। कार्गो होल्ड में सांप के होने की जानकारी विमान के दुबई एयरपोर्ट पर लैंड करने के बाद मिली। सूचना मिलते ही डीजीसीए ने इसकी जांच के आदेश दे दिए। पर लोगों को तुरंत ही हॉलीवुड की फिल्म 'स्नेक्स ऑन ए प्लेन' की याद आ गई। साल 2006 की फिल्म एक्शन थ्रिलर फिल्म में एक सांपों से भरा हुआ प्लेन दिखाया गया है।
इस हॉलीवुड फिल्म को देख दहल गए थे दर्शक
'स्नेक्स ऑन ए प्लेन' की स्टोरी उस समय काफी काल्पनिक लगी जब दिखाया गया कि कैसे बादलों के बीच एक प्लेन सांपों से भर जाता है। कहानी ऐसी है कि एक गवाह शॉन जोन्स को एफबीआई एजेंट नेविल फ्लिन और जॉन सैंडर्स बोइंग 747-400 पर ले जा रहे हैं। ये मर्डर केस में ये गवाह और इसे अपने बॉस किम लॉस के खिलाफ गवाही देनी है। किम लॉस ने प्लेन को खत्म करने के लिए जहरीले सांपों से भरा एक बॉक्स कार्गो में रखवा दिया है।
ऐसी है फिल्म का कहानी
किम के एक गुर्गे ने सांपों को और अधिक भड़काने के लिए यात्रियों पर ऐसा स्प्रे करवाया जिससे की उन्हें और गुस्सा आए और वो हमला कर दें। इस तरह कार्गो में बॉक्स खुल जाता है और खतरनाक वाइपर्स प्लेन पर हमला कर देते हैं। सबसे पहले फ्लाइट की लाइट चली जाती है जिसके बाद शुरू होता है मौत का खेल। फिल्म में कई जगह कुछ देर के लिए आपकी धड़कने रुक जाएंगी, जब देखेंगे कि सांप कैसे लोगों के अपना निशाना बना रहे हैं।
इस ओटीटी प्लेफॉर्म पर है उपलब्ध
'स्नेक्स ऑन ए प्लेन' को आप ओटीटी पर घर बैठ देख सकते हैं, ये नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है। रॉटन टोमेटो पर फिल्म को 69 प्रतिशत लोगों ने अच्छा बताया है। तो आप भी इस वीकेंड अगर कोई थ्रिलर फिल्म देखना चाहते हैं तो जल्दी ही इस फिल्म को ओटीटी पर बिंज वॉच कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।