Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रदीप सरकार को हुआ डेंगू, हेलीकॉप्टर ईला की रिलीज डेट आगे बढ़ी

    By Rahul soniEdited By:
    Updated: Fri, 24 Aug 2018 01:19 PM (IST)

    पहले हेलीकॉप्टर ईला 7 सितंबर को रिलीज होने वाली थी। लेकिन अब यह फिल्म अक्टूबर में रिलीज होगी।

    Hero Image
    प्रदीप सरकार को हुआ डेंगू, हेलीकॉप्टर ईला की रिलीज डेट आगे बढ़ी

    मुंबई। काजोल की फिल्म हेलीकॉप्टर ईला की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया है। कारण बताया जा रहा है कि, इस फिल्म के निर्देशक प्रदीप सरकार को डेंगू हुआ है। इसके चलते फिल्म अब इस साल 12 अक्टूबर को रिलीज होगी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रसिद्ध निर्देशक प्रदीप सरकार को डेंगू हुआ है। इस कारण प्रदीप सरकार के निर्देशन में बनी फिल्म हेलीकॉप्टर ईला की रिलीज़ डेट को आगे बढ़ाया गया है। यह फिल्म पहले 7 सितंबर को रिलीज होने वाली थी। लेकिन अब इस फिल्म को इस साल 12 अक्टूबर को रिलीज हो जाएगा। 

    यह भी पढ़ें: Box office:100 करोड़ के आंकड़े को पार करने आगे बढ़ रही Gold, सत्यमेव जयते को लगेगा समय

    आपको बता दें कि, 5 अगस्त को हेलीकॉप्टर ईला का ट्रेलर सबके सामने लाया गया था। ट्रेलर में एक मां और बेटे की कहानी को दर्शाय गया है। मां बनी काजोल एक बार फिर कॉलेज जाना चाहती हैं। वे जाती भी हैं। इस बीच मां और बेटे में किस प्रकार की बॉन्डिंग रहती है इसको फिल्म के ट्रेलर में दर्शाया गया है। 

    यह भी पढ़ें: कसौटी किंग खान की, छोटे परदे पर ऐसे हो रही है शाहरुख़ की वापसी

    काजोल अपनी इस अपकमिंग फिल्म में जो किरदार निभाने वाली हैं वो एक सिंगल मदर पैरेंट का है। फिल्म में काजोल एक सिंगर भी हैं। वो अपनी सिंगिंग के साथ-साथ अपनी मदरहुड को भी संभालती दिखेगीं। फिल्म का निर्देशन प्रदीप कुमार कर रहे हैं और इसके प्रोडक्शन का काम अजय देवगन और जयंतीलाल गड़ा मिलकर संभाल रहे हैं। वहीं फिल्म का संगीत निर्देशन अमित त्रिवेदी के हाथों में है। जानकारी दे दें कि, कुछ दिन पहले काजोल के पति अजय देवगन ने ही फिल्म का नाम और पोस्टर सोशल मीडिया के जरिए रिलीज़ कर दिया था। फिल्म हेलीकॉप्टर ईला आनंद गांधी के गुजराती नाटक बेटा कागड़ो पर आधारित है। फिल्म में नेशनल अवॉर्ड विनर रिद्दी सेन भी हैं। वहीं, नेहा धूपिया भी अहम किरदार में नज़र आएंगी। काजोल ने कुछ दिनों पहल कहा था कि उन्हें लगता है ऐसी फिल्में बनाई जानी चाहिए कि बेटा अपनी मां के साथ बैठकर फिल्म देखें और उसे ऐसा ना लगे कि कहीं इसमें कोई गलत चीज है। ऐसी फिल्में बनानी चाहिए जो लोगों को अपील कर सके। काजोल कहती हैं 'सभी साथ बैठकर फिल्म देख सकें। जिसमें कोई डर न हों कि फिल्म में कोई गाली-गलौज है। आपको यह डर न लगा रहे कि यह सीन क्या मैं अपने माँ के साथ बैठकर देख सकती हूँ या नहीं देख सकती हूँ। काजोल ने कहा था कि, उन्हें लगता है ऐसी फिल्में उनके यहाँ बनाई जाती हैं और उनके पति अजय देवगन आगे भी बनाते रहेंगे। इस प्रकार की फिल्मों को बनाने का आशय लोगों को एक साथ सिनेमाघर में लाना होता है।