Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रदीप रावत से लेकर अंकित मोहन तक, Amitabh Bachchan से पहले इन स्टार्स ने निभाया था अश्वत्थामा का किरदार

    Updated: Mon, 22 Apr 2024 11:41 PM (IST)

    बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन इस समय लाइमलाइट में बने हुए हैं। कल्कि फिल्म में उनके किरदार को देख कर लोग हैरान हो गए हैं। बता दें कि इस फिल्म में वह गुरु द्रोणाचार्य का के बेटे अश्वत्थामा का किरदार निभा रहे हैं। उनकी पहली झलक देख कर फैंस फिदा हो गए हैं। हालांकि उनसे पहले भी कई स्टार्स शो में अश्वत्थामा का किरदार निभा चुके हैं।

    Hero Image
    एक्टर्स जिन्होंने निभाया अश्वत्थामा का किरदार (Photo Credit: X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। प्रभास और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म कल्कि से बीते दिन मेकर्स ने अमिताभ बच्चन के किरदार से पर्दा उठ दिया है। उनकी पहली झलक ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया। इस फिल्म में बिग बी अपनी लाइफ के सबसे बड़े किरदारों में से एक अश्वत्थामा का किरदार निभाने वाले हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, बिग बी ऐसे पहले शख्स नहीं है, जो अश्वत्थामा का किरदार निभाने वाले हैं। उनसे पहले भी कई अभिनेता टीवी सीरियल्स में अश्वत्थामा का किरदार निभा चुके हैं। इसमें बी आर चोपड़ा की महाभारत में दिखाई दिए प्रदीप रावत से लेकर अंकित मोहन तक शामिल हैं। चलिए जानते हैं इनके बारे में।

    यह भी पढ़ें: Kalki 2898 AD: अमिताभ बच्चन का अश्वत्थामा अवतार देख दंग रह गए अभिषेक-श्वेता और नव्या, टीजर पर कहनी पड़ी ये बात

    अमिताभ बच्चन

    नाग अश्विन के निर्देशन में बनी फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' का लोगों को बेसब्री के साथ इंतजार है। यह मूवी अगले महीने रिलीज होने वाली है। ऐसे में फैंस के बीच इसकी एक्साइटमेंट अलग लेवल की बनी हुई है। लोगों की इस उत्सुकता को देखते हुए मेकर्स ने रविवार को अमिताभ बच्चन के किरदार से पर्दा उठा। 'कल्कि 2898 एडी' में अभिनेता गुरु द्रोणाचार्य का के बेटे अश्वत्थामा का किरदार निभा रहे हैं।

    प्रदीप रावत

    अश्वत्थामा की बात हो और प्रदीप रावत का नाम ना आए ऐसा कैसे हो सकता है। 1980 के दशक में टीवी पर आई बी आर चोपड़ा की महाभारत से कई किरदार मशहूर हुए थे और प्रदीप भी उसी लिस्ट में शामिल हैं। प्रदीप रावत का अश्वत्थामा वाला किरदार उस समय सब पर भारी पड़ा था।

    इस टीवी सीरियल में उन्होंने अपने किरदार को कुछ इस तरह निभाया कि हर किसी ने सालों तक उनके अभिनय की तारीफ की। बता दें कि इसी किरादर की वजह से उन्हें साउथ और हिंदी फिल्मों में कई बड़े रोल भी ऑफर हुए थे। प्रदीप ने ही आमिर खान की फिल्म गजनी मूवी में विलेन का रोल भी किया था।

    अंकित मोहन

    साल 2013 में आये स्टार प्लस का फेमस शो 'महाभारत' को भी लोगों ने काफी पसंद किया था। इस शो में सौरभ राज जैन ने कृष्ण, पूजा शर्मा ने द्रौपदी और शाहीर शेख ने अर्जुन का किरदार निभाया था। वहीं, इस शो में अश्वत्थामा का किरदार अंकित मोहन ने निभाया था, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था।

    कुणाल बख्शी

    कुणाल बख्शी ने सोनी टीवी के शो सूर्यपुत्र कर्ण में अश्वत्थामा का किरदार निभाया था। उनके इस किरदार को भी लोगों ने काफी पसंद किया था।

    यह भी पढ़ें: Kalki 2898 AD: रिलीज से पहले ही अमिताभ बच्चन ने अश्वत्थामा बन मचाया शोर, इस एक किरदार के लिए वसूली इतनी मोटी फीस