Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Prabhu Deva: 50 साल के प्रभु देवा चौथी बार बने पिता, दूसरी पत्नी ने दिया बेटी को जन्म

    By Rinki TiwariEdited By: Rinki Tiwari
    Updated: Mon, 12 Jun 2023 02:52 PM (IST)

    Prabhu Deva Daughter अपनी कोरियोग्राफी स्किल्स से इंडस्ट्री में तहलका मचाने वाले प्रभु देवा के घर में बच्चे की किलकारी गूंजी है। वह चौथी बार पिता बन गए हैं। उनकी दूसरी पत्नी हिमानी ने एक बेटी को जन्म दिया है।

    Hero Image
    Prabhu Deva became a father for the fourth time- Photo/Instagram

     नई दिल्ली, जेएनएन। Prabhu Deva Daughter: हिंदी सिनेमा में अपनी अनोखी कोरियोग्राफी के लिए मशहूर प्रभु देवा के घर में इस वक्त खुशियों का माहौल है। प्रोड्यूसर चौथी बार पिता बन गए हैं। हाल ही में, प्रभु देवा ने इस न्यूज को कन्फर्म किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रभु देवा तीन बच्चों के पिता हैं। चौथी बार पिता बनकर वह सातवें आसमान पर हैं, ऐसा इसलिए क्योंकि उनके घर में पहली बार लक्ष्मी आई है। उनकी दूसरी पत्नी हिमानी ने एक बेटी को जन्म दिया है। 50 साल के प्रभु देवा ने ईटाइम्स संग बातचीत में इस खबर को शेयर करते हुए कहा-

    "हां, यह सच है। मैं इस उम्र में एक बार फिर पिता बन गया हूं। मैं बहुत-बहुत खुश हूं और कंप्लीट महसूस कर रहा हूं।"

    प्रभु देवा अपनी लाडली के साथ ज्यादा से ज्यादा वक्त बिताना चाहते हैं, इसलिए उन्होंने अपना वर्क लोड भी पहले से कम कर दिया है। प्रभु ने कहा-

    "मैंने पहले से ही अपने काम को कम कर दिया है। मुझे लगा कि मैं बहुत सारा काम कर रहा था, दौड़ रहा था। अब मैंने बहुत कर लिया। मैं अब अपनी फैमिली के साथ समय बिताना चाहता हूं।"

    इंडिया के ‘माइकल जैक्सन’ कहे जाने वाले प्रभु देवा अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में कम ही बातचीत करना पसंद करते हैं। साल 2020 में उन्होंने गुपचुप तरीके से दूसरी शादी कर ली थी और किसी को कानों कान खबर नहीं लगी थी। बाद में जब खबरें सामने आईं, तब भी अपनी शादी पर प्रभु देवा ने चुप्पी साध रखी। उन्हें अपनी वाइफ के साथ पहली बार बालाजी के दर्शन करते हुए देखा गया था। इस दौरान प्रभु अपनी वाइफ का हाथ थामे हुए नजर आए थे। उनकी पत्नी ने मास्क लगाया हुआ था।

    प्रभु देवा की दूसरी पत्नी हिमानी सिंह पेशे से डॉक्टर बताई जाती हैं। इससे पहले उनकी शादी 1995 में रामलत से हुई थी। रामलत एक क्लासिकल डांसर थीं। प्रभु से शादी के लिए मुस्लिम धर्म से ताल्लुक रखने वाली रामलत ने हिंदू धर्म अपना लिया था। हालांकि, शादी के 16 साल बाद प्रभु और उनकी पत्नी रामलत का तलाक हो गया था। पहली पत्नी से प्रभु को तीन बेटे हैं।