The Raja Saab की रिलीज हुई पोस्टपोन, Prabhas स्टारर हॉरर फिल्म को देखने के लिए करना होगा इंतजार
The Raja Saab Release Date साउथ और हिंदी फिल्मों में एक्टिंग का जलवा दिखाने वाले प्रभास इन दिनों अपनी नई फिल्म द राजा साहब को लेकर सुर्खियों में हैं। इस फिल्म को साल 2025 में थिएटर में उतारा जाने वाला था। लेकिन अब खबर एक बुरी खबर आ रही है कि फिल्म रिलीज डेट को आगे के लिए टाल दिया गया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। The Raja Saab Release Date: साउथ सुपरस्टार प्रभास की फिल्म कल्कि 2898 एडी ने इस साल बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन किया था। इस फिल्म के बाद अभिनेता अपने नए प्रोजेक्ट द रादा साहब की शूटिंग को लेकर बिजी हो गए थे। उनके जन्मदिन पर फिल्म का एक मोशन पोस्टर भी जारी किया था। पोस्ट को देख फैंस काफी एक्साइटेड हो गए थे। दर्शकों को उम्मीद थी कि फिल्म को अप्रैल के महीने में सिनेमाघरों में रिलीज कर दिया जाएगा। लेकिन अब इसकी पोस्टपोन होने की खबर ने फैंस काफी निराश हो गए हैं।
राजा साहब की रिलीज डेट हुई पोस्टपोन?
ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजय बालन ने ट्वीट करते हुए ये खबर सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर की है कि द राजा साहब की रिलीज डेट को टाल दिया गया है। हालांकि उन्होंने मेकर्स के ऐसा करने के पीछे के कारणों के बारे में नहीं बताया। मेकर्स की तरफ से भी फिलहाल कोई बयान जारी नहीं किया गया है। लेकिन ये बात तो तय है कि दर्शकों को प्रभास की फिल्म देखने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ सकता है।
Photo Credit- X
शूटिंग के दौरान एक्टर को लगी थी चोट
इन दिनों एक्टर राघवपुडी की फिल्म की शूटिंग में बिजी चल रहे थे। शूटिंग के बीच से बीते दिन खबर आई थी कि उनके टखने में चोट लग गई थी। हालांकि चोट लगने के असल कारण पर कोई अपडेट सामने नहीं आया है। इस वजह से वो जापान में कल्कि 2898 एडी के प्रमोशन के दौरान शामिल नहीं हो पाए थे। अभिनेता ने अपने फैंस से माफी मांगते हुए कहा था, मुझ पर और मेरे काम पर इतना प्यार बरसान के लिए शुक्रिया।
Photo Credit- X
मैं लंबे समय से जापान जाने का इंतजार कर रहा था। हालांकि, मुझे ये कहते हुए बहुत दुख हो रहा है कि शूटिंग के दौरान मेरे टखने में मोच आ गई और मैं वहां नहीं जा सका।' एक्टर ने कहा, 'कल्कि 2898 एडी' 3 जनवरी को रिलीज के लिए तैयार है। मुझे उम्मीद है कि हम जल्द ही आपसे मिलेंगे।'
ये भी पढ़ें- Oscars 2025: छन से टूटा Aamir Khan का सपना, ऑस्कर से बाहर हो गई किरण राव की फिल्म Laapataa Ladies
प्रभास का वर्क फ्रंट
'द राजा साहब' के अलावा प्रभास राघवपुडी की मूवी में नजर आने वाले हैं। बताया जा रहा है कि फिल्म का नाम फौजी हो सकता है। हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है। बता दें कि इसमें इमान इस्माइल उर्फ इमानवी भी नजर आ सकते हैं। ये फिल्म सुभाष चंद्र बोस के समय पर आधारित एक ऐतिहासिक ड्रामा है।
रिपोर्ट्स की माने तो, प्रभास स्वतंत्रता-पूर्व ब्रिटिश सेना के एक सैनिक का रोल प्ले करने वाले हैं। अटकलें तो ये भी थी कि मूवी में मृणाल ठाकुर लीड रोल निभाएंगी। लेकिन एक्ट्रेस ने बताया था कि वो फिल्म का हिस्सा नहीं हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।