करण जौहर के 'साम्राज्य' पर बाहुबलियों का धावा, तस्वीरें देखें
बाहुबली को लेकर जब भी चर्चा होती है लोग इससे जुड़ी हर गतिविधि जानना ही चाहते हैं l ऐसा है इस फिल्म का जादू l
मुंबई। भारतीय सिनेमा की घरेलू बॉक्स ऑफ़िस पर सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बाहुबली 2 का रूतबा आज भी बना हुआ है और लोग इस फिल्म से जुड़े किरदारों के घर गतिविधि को करीब से जानना चाहते हैं।
जागरण डॉट कॉम ने कुछ दिनों पहले आपको बताया था कि बाहुबली एक साथ एक जगह आ रहे हैं। फिर से बाहुबली बनाने नहीं बल्कि कॉफी पीने। प्रभास, राणा दग्गुबाती और एस एस राजमौली, करण जौहर के शो काफी विद करण में अपना डेब्यू कर लिया है। तीनों बेहद ख़ुश नज़र आये और करण के कई पेचीदा सवालों के जवाब बखूबी से दिए l
करण जौहर के चल रहे टॉक शो कॉफ़ी विद करण के छठे सीज़न में इस बार टीम बाहुबली को बुलाया गया । यह पहला ऐसा अवसर था जब तीनों में से कोई भी करण के शो का हिस्सा बना । साथ ही साउथ के बड़े सितारों को बुलाये जाने का भी ये पहला मौका था। करण ने इस चैट के लिए अपनी तैयारी पहले ही पूरी कर ली थी।
फिल्म बाहुबली से जुड़े कई सवाल तो पूछे ही साथ ही प्रभास से उनकी शादी और अफेयर को लेकर भी उनकी तरकश में तीर थे । बताते हैं कि जैसे ही करण जौहर ने प्रभास, राणा और राजमौली को आमंत्रण भेजा उन्होंने सहर्ष स्वीकार कर लिया। आमतौर पर प्रभास इस तरह के शो में नहीं जाते। वो इन दिनों फिल्म साहो की शूटिंग में बिज़ी हैं। दो भाषाओँ में बन रही साहो में श्रद्धा कपूर हैं। उधर राजमौली ने भी हाल ही में अपनी फिल्म आरआरआर (रामा रावणा राज्यम ) शुरू कर दी है।
हाल ही में इस शो में अजय देवगन अपनी पत्नी काजोल के साथ आये थे और एक सवाल के जवाब ने अजय ने 44 साल की काजोल के सोशल मीडिया में पिक्चर पोस्ट करने को लेकर कहा कि प्रॉब्लम फोटो क्लिक करने में नहीं बल्कि इस बात पर ये कि ये लोग उस फोटो को लेकर तीन घंटे तक बैठे रहते हैं और उसे पोस्ट करने से पहले कई बार ठीक करते रहते थे l काजोल ने इससे पहले अपनी लाइफ़ में ऐसा कभी नहीं किया लेकिन बुढ़ापे में आ कर न जाने क्यों... ये सुनते ही काजोल भी चुप नहीं रह सकीं और अजय की तरफ़ रुख करते हुए कहा कि बुढ़ापा तुम्हारा होगा मेरा तो नहीं है l
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।