Adiprursh के टीजर लॉन्च इवेंट में हाथों में हाथ डाले दिखे प्रभास और कृति सेनन, फैंस बोले- ‘शादी कर लो’
Adiprursh आदिपुरुष के टीजर लॉन्च इवेंट से प्रभास और कृति सेनन की कई तस्वीरें और वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं जिसमें वो दोनों की शानदार केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। साथ ही फैंस कृति और प्रभास से शादी करने की भी अपील कर रहे हैं।

नई दिल्ली, जेएनएन। Adipurush: बाहुबली स्टार प्रभास और कृति सेनन स्टारर फिल्म आदिपुरुष का रविवार देर शाम अयोध्या में भव्य कार्यक्रम के दौरान टीजर लॉन्च किया था। हालांकि ये टीजर फैंस की उम्मीदों पर कुछ खरा नहीं उतरा है और लोग टीजर सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर मेकर्स, फिल्म की स्टार कास्ट को ट्रोल कर रहे हैं।
अब आदिपुरुष की टीजर लॉन्च इवेंट की तस्वीरें सामने आ रही हैं, जहां दोनों की केमिस्ट्री फैंस को खूब भा रही है। इन तस्वीरों में प्रभास और कृति सेनन एक-दूसरे का हाथ पकड़े हुए नजर आ रहे हैं। कृति सेनन और प्रभास की जोड़ी को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है और फैंस दोनों के एक-दूसरे के हमेशा हाथ थामे रखने अपील कर रहे हैं।
Please Don’t Leave His Hands @kritisanon 🥰♥️
Marriage Cheseskondi ♥️😌#Prabhas pic.twitter.com/wtfdPQSLSJ
— yaswanth_PRABHAS*™*🇮🇳 (@yashprabhas123) October 2, 2022
टीजर रिलीज इवेंट की एक तस्वीर को एक फैन ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है, जिसमें प्रभास और कृति सेनन एक-दूसरे का हाथ पकड़े हुए दिख रहे हैं। इस तस्वीर को ट्विटर पर शेयर कर फैन ने लिखा, कृपया उसका हाथ मत छोड़ना, शादी कर लो।
Find someone who looks at you the way kriti sanon looks at #Prabhas ❤️pic.twitter.com/ywnWigt9TJ
— 👑 (@vijaypvkb_) October 2, 2022
एक यूजर ने टीजर रिलीज इवेंट के दौरान का वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें कृति सेनन प्यार भरी नजरों से प्रभास के ओर देखती हुई दिखाई दे रही हैं। इस वीडियो को शेयर कर यूजर ने बेहद दिलचस्प कैप्शन भी दिया है।
रामायण महाकाव्य पर आधारित है फिल्म
रामायण महाकाव्य पर आधारित फिल्म आदिपुरुष में साउथ सुपरस्टार प्रभास मुख्य भगवान राम के स्वरूप की भूमिका निभा रहे हैं, तो सनी सिंह उनके छोटे भाई लक्ष्मण की भूमिका में नजर आएंगे और एक्ट्रेस कृति सेनन माता जानकी की भूमिका में नजर आने वाली हैं। वहीं, अभिनेता सैफ अली खान लंकापति रावण का किरदार निभा रहे हैं।
इस दिन रिलीज होगी आदिपुरुष
ओम राउत द्वारा निर्देशित ये बड़े बजट की फिल्म हिंदी के साथ-साथ तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम में 12 जनवरी, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
आपको बता दें कि भले ही लोगों को आदिपुरुष का टीजर लोगों की उम्मीद पर खरा ना उतरा हो, लेकिन प्रभास और कृति सेनन की केमिस्ट्री काफी पसंद आ रही है और दोनों को शादी करने की सलाह भी दे रहे हैं। वहीं, कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर अफवाहें थीं कि कृति सेनन इन दिनों बाहुबली स्टार प्रभास को डेट कर रही हैं और अब फैंस दोनों के अफेयर की खबरें सच हों।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।