Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'Goodbye' मेकर्स ने किया स्पेशल ऑफर का एलान, ओपनिंग डे पर इतने रुपए में मिलेगा रश्मिका मंदाना की फिल्म का टिकट

    By Nitin YadavEdited By:
    Updated: Mon, 03 Oct 2022 03:41 PM (IST)

    Goodbye रश्मिका मंदाना की हिंदी डेब्यू फिल्म गुडबाय सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। गुडबाय की रिलीज से पहले मेकर्स ने दर्शकों का ध्यान फिल्म की ओर आकर्षित करने के लिए ओपनिंग डे पर टिकट की कीमतें कम करने का एलान कर दिया है।

    Hero Image
    Rashmika Mandanna film Goodbye makers give a special offer to audience.

    नई दिल्ली, जेएनएन। Goodbye: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म गुडबाय इस शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। अब गुडबाय मेकर्स अपनी फिल्म की रिलीज से पहले सिनेमा प्रेमियों के लिए एक खास ऑफर लेकर आ हैं और अपनी फिल्म की टिकट की कीमतों को कम कर दिया है।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुडबाय की टिकट की कीमतें कम होने की जानकारी निर्माता कंपनी बालाजी मोशन पिक्चर्स ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो साझा कर दी है। वीडियो में अमिताभ बच्चन अपने चाहने वालों से मुखातिब होते हुए कहते हैं, 7 अक्टूबर को हमारी फिल्म गुडबाय रिलीज होने वाली है। हमने सोचा है कि 7 अक्टूबर को गुडबाय की टिकट की कीमत कुछ खास होगी। ओपनिंग डे पर गुडबाय का टिकट 150 रुपए में मिलेगा।

    ऐसी होगी गुडबाय की कहानी

    जीवन को उत्सव के रूप में पेश करने वाली इस फिल्म का निर्देशन विकास बहल ने किया है। गुडबाय की कहानी एक परिवार और रिश्तों के इर्द-गिर्द घूमती हुई नजर आएंगी, जो दिल को छू लेगी। ये फिल्म दर्शकों को हंसी, गर्मजोशी और आंसुओं से भरे इमोशंस के साथ रोलर-कोस्टर राइड पर ले जाएगी।  

    इस फैमिली ड्रामा फिल्म में अमिताभ बच्चन और नीना गुप्ता पति-पत्नी के किरदार में नजर आने वाले हैं, जबकि रश्मिका मंदाना उनकी बेटी की भूमिका में नजर आने वाली हैं। फिल्म में नीना गुप्ता के निधन के बाद बेटी और पिता के बीच तीखी नोक-झोंक दिखाई देगी।

    गुडबाय में रश्मिका और अमिताभ बच्चन के अलावा नीना गुप्ता, पावेल गुलाटी, एली अवराम, सुनील ग्रोवर और साहिल मेहता भी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं। विकास बहल द्वारा निर्देशित इस फिल्म का निर्माण गुड कंपनी के साथ मिलकर बालाजी मोशन पिक्चर्स ने किया है।  

    लगातार कम हो रहे हैं टिकटों के प्राइज

    पिछले महीने 16 सितंबर को नेशनल सिनेमा दिवस के मौके पर सभी फिल्मों के टिकट 75 रुपए में मिले थे, जिसके बाद से मेकर्स लगातार दर्शकों को सिनेमाघरों की ओर आकर्षित करने के लिए अपनी फिल्मों के टिकटों के दाम कम कर रहे हैं।

    हाल ही में दृश्यम 2 मेकर्स ने एक विशेष दिन पर अपनी फिल्मों के टिकट बुक करने पर 50 प्रतिशत का डिस्काउंट देने का एलान किया था और अब गुडबाय मेकर्स ने भी दर्शकों को फिल्म देखने के लिए स्पेशल ऑफर का एलान कर दिया है। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि निर्माताओं का ये खास ऑफर दर्शकों को सिनेमाघरों में खींचने में मददगार साबित होता है या नहीं।