Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Operation Valentine: वरुण तेज और मानुषी छिल्लर की फिल्म 'ऑपरेशन: वैलेंटाइन' का पोस्टर जारी, इस दिन होगी रिलीज

    By Aditi YadavEdited By: Aditi Yadav
    Updated: Sun, 08 Oct 2023 07:36 PM (IST)

    Operation Valentine Poster वरुण तेज की आने वाली फिल्म ऑपरेशन वैलेंटाइन ( Operation Valentine ) का पोस्टर शेयर किया है । एक्टर इस फिल्म में भारतीय वायु सेना के पायलट के रूप में नजर आएंगे । वहीं मानुषी छिल्लर एक रडार ऑफिसर की भूमिका में दिखाई देंगी । हिंदी और तेलुगु में इस फिल्म शूटिंग की गई है ।

    Hero Image
    Operation Valentine Varun Tej And Manushi Chhillar

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Operation Valentine Poster: साउथ इंडस्ट्री के जाने-माने सितारे वरुण तेज (Varun Tej) एक तरफ जहां अपनी शादी को लेकर चर्चा में हैं। तो वहीं दूसरी तरफ अपनी आने वाली फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच छाए हुए हैं। एक्टर नवंबर में शादी करने जा रहे है। इस बीच उन्होंने अपनी देशभक्ति फिल्म 'ऑपरेशन: वैलेंटाइन' का पोस्टर जारी किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- Varun Tej और Lavanya Tripathi करेंगे डेस्टिनेशन वेडिंग, इस खूबसूरत जगह पर लेंगे सात फेरे

    फिल्म 'ऑपरेशन: वैलेंटाइन' का पोस्टर

    वरुण तेज की आने वाली फिल्म 'ऑपरेशन: वैलेंटाइन' का पोस्टर शेयर किया है। एक्टर इस फिल्म में भारतीय वायु सेना के पायलट के रूप में नजर आएंगे। वहीं, मानुषी छिल्लर एक रडार ऑफिसर की भूमिका में दिखाई देंगी। हिंदी और तेलुगु में इस फिल्म शूटिंग की गई है, इसमें बड़े पैमाने पर हाई-ऑक्टेन एक्शन देखने को मिलेगा। पोस्टर शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा- डरा-धमकाकर शांति सुनिश्चित करना। #ऑपरेशनवैलेंटाइन: स्काई हाई रिवील।

    इस दिन होगी रिलीज

    पोस्टर देखकर लग रहा है कि मूवी में जबरदस्त एक्शन सीक्वंस देखने को मिलेंगे। पोस्टर के साथ रिलीज डेट का भी खुलासा किया गया है। यह फिल्म आठ दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म हिंदी और तेलुगु भाषा में रिलीज होगी।

    इस फिल्म से शक्ति प्रताप सिंह हाड़ा डायरेक्शन के रूप में कदम रख रहे हैं। यह आमिर खान और सिद्धार्थ राज कुमार द्वारा लिखी गई है। 'ऑपरेशन वैलेंटाइन' संदीप मुड्डा द्वारा निर्मित और नंदकुमार अब्बिनेनी और गॉड ब्लेस एंटरटेनमेंट द्वारा सह-निर्मित है।

    अगले महीने शादी कर रहे हैं वरुण

    वरुण तेज (Varun Tej) और एक्ट्रेस लावण्या त्रिपाठी (Lavanya Tripathi) ने चार महीने पहले एक-दूसरे से सगाई की थी। अब एक्टर अपनी गर्लफ्रेंड से सगाई करने जा रहे हैं। वरुण तेज और लावण्या त्रिपाठी नवंबर 2023 में इटली में शादी के बंधन में बंधने के लिए तैयार हैं। इस स्टार कपल की शादी में साउथ स्टार नितिन और उनकी पत्नी शालिनी शामिल होंगे। इसके अलावा अल्लू अर्जुन और राम चरण भी इस शादी का हिस्सा होंगे।

    यह भी पढ़ें- Varun Tej और Lavanya Tripathi की शादी में शामिल होगा ये स्टार कपल, इटली में लेंगे फेरे