Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    16 साल की उम्र में फ़िल्मों में आई थीं मिस इंडिया पूनम ढिल्लन, 40 साल बाद अब दिखती हैं ऐसी

    By Hirendra JEdited By:
    Updated: Tue, 15 Jan 2019 07:42 AM (IST)

    क्या आप जानते हैं पूनम ढिल्लन ने अपनी मेकअप वैन कंपनी वैनिटी की स्थापना की है जो इंडस्ट्री में कलाकारों को उनके मेकअप की सभी सुविधाएं उपलब्ध कराती है।

    16 साल की उम्र में फ़िल्मों में आई थीं मिस इंडिया पूनम ढिल्लन, 40 साल बाद अब दिखती हैं ऐसी

    मुंबई। रविवार को मुंबई में एक कार्यक्रम में बॉलीवुड के कई सितारे पहुंचे। इन तमाम मेहमानों के बीच बीते दौर की अभिनेत्री पूनम ढिल्लन भी नज़र आईं। पूनम ढिल्लन आज भी काफी कॉन्फिडेंट और कूल लगती हैं जो आप इन तस्वीरों में देख सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    80 से ज़्यादा फ़िल्मों में अपने अभिनय का जादू दिखा चुकीं पूनम ढिल्लन ने 16 साल की उम्र में मिस इंडिया का खिताब अपने नाम कर लिया था। मिस इंडिया बनने के बाद कई निर्माता-निर्देशक पूनम को फ़िल्मों के ऑफर देने लगे। यश चोपड़ा ने भी उन्हें अपनी मल्टीस्टारर फ़िल्म 'त्रिशूल' में काम करने का ऑफर दिया, लेकिन पूनम ने फ़िल्म में काम करने से मना कर दिया। कई दिनों तक समझाने के बाद वो इस फ़िल्म में एक्टिंग के लिए तैयार हुईं। पहली फ़िल्म में ही उन्हें संजीव कुमार, शशि कपूर और अमिताभ बच्चन जैसे बड़े सितारों के साथ काम करने वाली पूनम के लिए वहां से बॉलीवुड के रास्ते पूरी तरह से खुल गए। बहरहाल, आइये जानते हैं कभी बला की खुबसूरत रही यह एक्ट्रेस आज कैसी दिखती हैं।

    यह भी पढ़ें: अर्जुन कपूर ने बहन ख़ुशी और जाह्नवी कपूर संग मनाया लोहड़ी का त्यौहार, देखें तस्वीरें

    आप देख सकते हैं इस ब्लैक आउटफिट में वो काफी खूबसूरत लग रही हैं! 57 साल की पूनम आज भी काफी चार्मिंग और स्टाइलिश हैं! अपने दौर की खूबसूरत अभिनेत्री पूनम ढिल्लन ने उस समय के तमाम बड़े सितारों के साथ काम किया है। सोनी महिवाल (1984), तेरी मेहरबानियां (1985), नाम (1986), ये वादा रहा (1982), दर्द (1981), कर्मा (1986), पत्थर के इंसान (1990), हिम्मत और मेहनत (1987), सोने पे सुहागा (1986), गिरफ्तार (1985), हिसाब खून का (1989), शिवा का इंसाफ (1985), रमैया वस्तावैया (2013) जैसी सुपरहिट फ़िल्में देने वाली पूनम सोशल सर्विस और पॉलिटिक्स में भी काफी दिलचस्पी रखती हैं।

    पूनम ढिल्लन का जन्म 18 अप्रैल, 1962 को उत्तर प्रदेश के कानपुर मे हुआ था। उनके पिता भारतीय एयरफोर्स में एयरक्राफ्ट इंजीनियर थे। पूनम पढ़ने में भी अच्छी थीं और सुंदर तो वो शुरू से ही थीं। पूनम का सपना डॉक्टर बनने का था लेकिन, किस्मत ने उन्हें पहले मिस इंडिया और बाद में एक अभिनेत्री बना दिया।

    पूनम ने 1988 में फ़िल्म प्रोड्यूसर अशोक ठकेरिया से शादी की और कुछ सालों में ही दोनों अलग हो गए। इस दम्पति के दो बच्चे हैं। बेटा अनमोल ठकारिया और 21 साल की बेटी पलोमा ठकारिया जो सोशल साइट्स पर फोटो अपलोड कर सुर्खियां बटोर रही हैं।

    यह भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा भी हैं बेहद चार्मिंग और स्टाइलिश, देखें लेटेस्ट तस्वीरें

    क्या आप जानते हैं पूनम ढिल्लन ने अपनी मेकअप वैन कंपनी वैनिटी की स्थापना की है जो इंडस्ट्री में कलाकारों को उनके मेकअप की सभी सुविधाएं उपलब्ध कराती है।

    comedy show banner
    comedy show banner